मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण शुरू होने में अब 7 दिन शेष बचे हैं. दूसरे चरण के लिए टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. सीएसके (CSK) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस दौरन कुछ खिलाड़ी अंतिम समय पर अपना नाम वापस ले लिए हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी नाराज हैं और उन्होंने इसे लेकर बीसीसीआई (BCCI) को पत्र भी लिखा है. IPL 2021 के दूसरे चरण से बाहर हुए डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो
बता दें कि इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान और क्रिस वोक्स ने निजी कारणों से हटने का फैसला किया. ये तीन खिलाड़ी आईपीएल की तीन टीमों सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. हैदराबाद ने शरफेन रदरफोर्ड को जबकि पंजाब ने एडम मारक्रम को टीम में शामिल किया गया है.
एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को मैंने खिलाड़ियों से बात की और सभी खिलाड़ियों ने बताया कि वे 15 सितंबर को टीम से जुड़ेंगे. लेकिन शनिवार को पता चलता है कि उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया हैं. अधिकारी ने बताया कि काेच और मैनेजमेंट इसे लेकर परेशान हैं.
आईपीएल 2021 में अब तक 6 इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी अलग-कारणों से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के कारण, बेन स्टोक्स मानसिक स्वास्थ्य के कारण जबकि जोस बटलर ने पिता बनने के कारण हटने का फैसला किया.
आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू होने में अब केवल 7 दिन शेष बचे हैं. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर को यूएई में होगी.
सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा. मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.













QuickLY