मुंबई: आईपीएल (IPL) का 12वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Statdium) में खेला गया. चेन्नई ने राजस्थान को 45 रनों से हरा दिया है. पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 188 रन बनाए. इस विशाल लक्ष्य का सामना करते हुए राजस्थान की टीम 143 रन ही बना सकी. चेन्नई के इस जीत का श्रेय रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और मोईन अली (Moeen Ali) को जाता हैं. CSK vs RR 12th IPL Match 2021: मोईन अली और रविंद्र जडेजा की फिरकी में उलझा राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स 45 रन से जीता
सीएसके ने इस साल मोईन अली को लिया हैं. सीएसके अपने खिलाड़ियों पर बड़ा ध्यान रखता हैं. इस साल तीन विदेशी खिलाड़ियों ने सीएसके की तरफ से कोहराम मचाया हैं. ये बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद से भी धूम मचा रहे हैं.
इन तीनों खिलाड़ियों पर एक नजर
मोईन अली
इंग्लैंड के इस आल राउंडर को इस साल सीएसके ने अपनी टीम में लिया। मोईन अली जरुरत पड़ने ऊपर गेंदबाजी भी कर लेते हैं. सीएसके ने यही सोचकर उन्हें अपनी टीम में मौका दिया। मोईन अली ने भी यह साबित कर दिया कि वो कितने काबिल हैं. सोमवार को आरआर के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मोईन अली इस साल अच्छे फॉर्म में भी हैं.
ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो सीएसके के पुराने खिलाड़ी हैं. ड्वेन ब्रावो ने कई बार सीएसके को मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई हैं. ब्रावो बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करते हैं. इस साल भी ब्रावो कोहराम मचा रहे हैं.
सैम करन
इंग्लैंड के इस युवा आल राउंडर में बहुत प्रतिभा छिपी हैं. सैम करन ने पहले मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक बनाया था. सैम करन बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कोहराम मचा रहे हैं. सोमवार को आरआर के खिलाफ सैम करन ने 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. सैम करन सीएसके के लिए एक बढ़िया आल राउंडर साबित हुए हैं. आगे भी सीएसके उनसे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगा.