IPL 2021 Suspended: आईपीएल स्‍थगित होने के बाद CSK के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहीं ये बातें
सुरेश रैना (Photo Credits: File Image)

मुंबई: कोरोना (Coronavirus) के चलते आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन को अनिश्चित काल के लिए स्‍थगित कर दिया गया है. आईपीएल के इस सीजन में कोरोना की चपेट में कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्‍टाफ आ गए. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए इसे स्‍थगित करने का फैसला लिया गया. इस समय देश कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रहा है.  इस बीच चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आईपीएल को स्‍थगित किए जाने के बीसीसीआई (BCCI) के फैसले का समर्थन किया और कहा कि यह अब मजाक नहीं है. IPL 2021 Suspended: स्टार इंडिया ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने के BCCI के फैसले का किया समर्थन

कोरोना के चलते ज्‍यादातर शहरों में लॉकडाउन लगा हुआ है.सीएसके के बल्लेबाज सुरेश रैना ने ट्वीट में कहा कि यह अब मजाक नहीं है. इतने लोगों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है और जिंदगी में कभी भी इतना असहाय महसूस नहीं किया. इससे मतलब नहीं है कि हम कितनी मदद करना चाहते हैं, मगर हमारे पास वाकई में संसाधन नहीं बचे हैं. इस देश का हर एक व्‍यक्ति जिंदगी बचाने के लिए एक दूसरे के साथ खड़े रहने के लिए सैल्यूट का हकदार है. आईपीएल के इस सीजन में चेन्‍नई सीएसके शानदार प्रदर्शन कर रही थी. सीएसके अंकतालिका में फिलहाल दूसरे स्थान पर है.

बता दें कि केकेआर की टीम के खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. सीएसके के लक्ष्‍मीपति बालाजी, माइक हसी सहित 4 लोगों को भी कोरोना हो गया था. मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋद्धिमान साहा की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई. आईपीएल की टीमों में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई की हुई एक आपात बैठक में लीग को स्‍थगित करने का फैसला लिया गया. इस साल की यह लीग 9 अप्रैल को शुरू हुई थी.