IPL 2021: डेविड वॉर्नर के स्वदेश लौटने पर ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं Sunrisers Hyderabad के कप्तान
डेविड वॉर्नर (Photo Credits: Twitter)

IPL 2021: देश में दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना वायरस महामारी से आईपीएल के 14वें सीजन पर भी खतरा मंडराने लगा है. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से विदेशी खिलाड़ी डरे हुए हैं. खिलाड़ियों को डर है कि अन्य देशों द्वारा भारतीय हवाई यात्रा पर लगाए जा रहे प्रतिबंध से वह कहीं यहीं न फसें रह जाए. ऐसे में कई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल 2021 को छोड़कर अपने देश वापिस जा चूके हैं, वहीं कुछ खिलाड़ी वापिस जानें की फिराक में हैं. आईपीएल 2021 के बीच सत्र से अगर खिलाड़ी वापिस जाते हैं तो कुछ टीमों को काफी नुकसान होने वाला है. इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का नाम भी शामिल है. टीम की अगुवाई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) कर रहे हैं. ऐसे में बात करें अगर वॉर्नर आईपीएल छोड़कर स्वदेश लौटते हैं तो उनकी जगह पर कौन से तीन खिलाड़ी हैदराबाद के कप्तान बन सकते हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं-

मनीष पांडे (Manish Pandey):

कर्नाटक के 31 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी मनीष पांडे का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है. पांडे उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जो देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में लगातार रन बना रहे हैं. इसके अलावा उन्हें घरेलू क्रिकेट में टीम की अगुवाई करने का अनुभव प्राप्त है. पांडे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के अहम सदस्य हैं. ऐसे में अगर वॉर्नर आईपीएल छोड़कर स्वदेश जाते हैं तो टीम मैनेजमेंट उनकी जगह पर मनीष पांडे को कमान दे सकती है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लौट स्वदेश, तो इन 3 टीमों को होगा सबसे ज्यादा नुकसान

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar):

इस लिस्ट में दूसरा नाम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का आता है. कुमार डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति में कई बार टीम की अगुवाई भी कर चूके हैं. कुमार को अहम मौकों पर टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ रणनीति बनाते हुए भी देखा जाता है. ऐसे में अगर वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया वापस लौटते हैं तो भुवनेश्वर कुमार को एक बार फिर हैदराबाद की कमान मिल सकती है.

राशिद खान (Rashid Khan):

इस लिस्ट में तीसरा नाम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के युवा कप्तान राशिद खान का आता है. कारामाती खान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के अहम सदस्य हैं. उन्होंने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में लोगों को काफी प्रभावित किया है.

यह भी पढ़ें- MI vs RR 24th IPL Match 2021: क्विंटन डी कॉक का शानदार अर्धशतक, मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया

बात करें राशिद खान के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 68 मैच खेलते हुए 68 पारियों में 20.1 की एवरेज से 84 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन सात रन खर्च कर तीन विकेट है. इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 28 पारियों में 8.2 की एवरेज से 156 रन बनाए हैं.