IPL 2021, SRH vs RR: आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड, डेविड वॉर्नर के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका

इस महामुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान जहां केन विलियमसन के हाथों में है, वहीं राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन कर रहे हैं. हैदराबाद दो अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है.

डेविड वॉर्नर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में आज राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने सामने होगी. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. हैदराबाद और राजस्थान अपना 10वां मैच खेलने उतरेंगी. मैच में दोनों टीमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगी. दुबई में आज से पहले 2 बार ये दोनों टीम भिड़ चुकी हैं, जिसमें 1-1 जीत दोनों के नाम रही है. IPL 2021, SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगा महामुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें

इस महामुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान जहां केन विलियमसन के हाथों में है, वहीं राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन कर रहे हैं. हैदराबाद दो अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है. वहीं राजस्थान के लिए बचे हुए लगभग सभी मैचों को जीतना होगा. राजस्थान 9 मैचों में 8 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर हैं.

आईपीएल में हैदराबाद और राजस्थान के बीच बराबरी की टक्कर रही है. अब तक आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 14 मुकाबले खेले गए हैं. दोनों टीमों के नाम सात-सात जीत दर्ज हैं. दुबई के मैदान पर हैदराबाद और राजस्थान दो बार आपस में भीड़े है, जिसमें दोनों ने एक-एक मैच अपने नाम किया.

रिकॉर्ड पर एक नजर-

आज के मैच में अगर डेविड वार्नर 51 रन बनाते हैं, तो वह आईपीएल में 5,500 रन पूरे कर लेंगे.

संजू सैमसन को आईपीएल में 3000 रन पूरे करने के लिए 65 रनों की जरूरत है.

मनीष पांडे आईपीएल में 3,500 रन पूरे करने से 9 रन दूर हैं.

सिद्धार्थ कौल को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 50 विकेट पूरे करने के लिए दो विकेट चाहिए. वह भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान के बाद ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे.

राजस्थान रॉयल्स के युवा कप्तान संजू सैमसन 50 रन बनाते ही राजस्थान रॉयल्स के लिए 2,500 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. ये कारनामा सबसे पहले अजिंक्य रहाणे ने किया हैं.

डेविड मिलर को आईपीएल में 2000 रन पूरे करने के लिए 41 रनों की जरूरत हैं. वह ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के 5वें खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले क्विंटन डी कॉक, जेपी डुमिनी, एबी डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस ने ये कारनामा किया है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 4th Test 2024 Day 3 Scorecard: तीसरे दिन लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 7 विकेट पर 244 रन, ऑस्ट्रेलिया से 230 रन पीछे; देखें स्कोरकार्ड

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Preview: तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें तीसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, टीम इंडिया ने गवाएं 5 विकेट, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा से बड़ी पारी की उम्मीद; यहां देखें पूरी हाइलाइट्स

\