IPL 2021 SRH vs MI: आज के मैच में बन सकते कई बड़े रिकॉर्ड, रोहित शर्मा-डेविड वॉर्नर रच सकते इतिहास

इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के पास कई शानदार और दिलचस्प रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और एसआरएच के कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) के पास आज इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं. आज के मैच में कड़ी टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.

रोहित शर्मा-डेविड वॉर्नर (Photo credits: Facebook/Instagram)

चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में सभी टीमों ने जीत का स्वाद चख लिया है लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) अभी भी पहली जीत की तलाश में है. शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से होगा. हैदराबाद की टीम के लिए इतना आसान नहीं होगा. डेविड वार्नर (David Warner) पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में दोनों ही टीमें कई रिकॉर्ड बना सकते हैं.  IPL 2021: SRH कैप्टन डेविड वॉर्नर के पास सुनहरा मौका, बल्ला चला तो रोहित शर्मा और शिखर धवन का टूटेगा ये बड़ा रिकॉर्ड

इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के पास कई शानदार और दिलचस्प रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और एसआरएच (SRH) के कप्तान डेविड वार्नर के पास आज इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं. आज के मैच में कड़ी टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.

एक नजर आज के बनने वाले रिकॉर्ड पर 

हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर अपने आईपीएल के 200 छक्कों से 4 छक्के दूर हैं. अगर इस मैच में 4 छक्के लगा देते हैं, तो वह ऐसा करने वाले छठे बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले आईपीएल में ये कारनामा क्रिस गेल, एबी डी डीविलियर्स, रोहित, विराट कोहली और एमएस धोनी कर चुके हैं.

रोहित शर्मा ने अगर इस मैच में अर्धशतक लगाते हैं, तो वो सुरेश रैना और विराट कोहली के 39 अर्धशतक को पीछे छोड़ देंगे. अर्धशतक लगाने के मामले पर डेविड वॉर्नर, शिखर धवन के बाद रोहित तीसरे स्थान पर आ जाएंगे.

विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक अगर इस मैच में 39 रन बनाएंगे, तो वह आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे. वह आईपीएल में 2000 रन बनाने वाले 39वें बल्लेबाज बन जाएंगे.

अगर इस मैच में क्रुनाल पांड्या ने 2 विकेट ले लिए, तो वह आईपीएल में 50 विकेट हासिल करने वाले 53वें गेंदबाज बन जाएंगे.

मनीष पांडे 2 छक्के दूर हैं आईपीएल में अपने 100 छक्के करने में. वह आईपीएल में 100 छक्के लगाने वाले 23वें बल्लेबाज बनेंगे.

मुंबई इंडियंस के आल-राउंडर कीरोन पोलार्ड अगर इस मैच में 2 छक्के लगाते हैं, तो वह आईपीएल में अपने 200 छक्के पूरे कर लेंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 4th Test Day 4 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India WTC Final 2025 Qualification Scenario: चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया! यहां जानें इसके बाद का पूरा समीकरण

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs India, 4th Test Day 4: मेलबर्न में शतक जड़ते ही नितीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा एमएस धोनी का 16 साल पुराना महारिकॉर्ड, युवा बल्लेबाज ने रच दिया नया कीर्तिमान

\