IPL 2021 SRH vs KKR: डेविड वॉर्नर के साथ रिद्धिमान साहा ओपन करेंगे या जॉनी बेयरस्टो? SRH के सामने बड़ी चुनौती
सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: IANS)

चेन्नई: रविवार को आईपीएल (IPL) का तीसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. मुकाबला कांटे की होने वाली हैं. दोनों ही टीमों के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर भरे पड़े हैं. पिछले सीजन में केकेआर ने दोनों मैच में हैदराबाद को हराया था. एसआरएच की टीम इसी हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी. देश की खबरें | सनराइजर्स हैदराबाद को मध्यक्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

पिछले 5 सीजन में आईपीएल की सबसे कंसिस्टेंट टीम रही एसआरएच (SRH) इस बार भी टाइटल की सबसे प्रबल दावेदारों में एक है. टीम की बल्लेबाजी क्रम जितनी आक्रमक है, गेंदबाजी उतनी ही मजबूत. डेविड वॉर्नर (David Warner) की अगुवाई में इस टीम की बैटिंग लाइनअप में बिग हीटर्स की भरमार है. केन विलियम्सन, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केदार जाधव और ऋद्धिमान साहा के पास काफी अनुभव है.

सनराइजर्स हैदराबाद के पास बल्लेबाजी लाइनउप अच्छी है पर उनके सामने सबसे बड़ी समस्या ये हैं कि कप्तान डेविड वार्नर के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा? रिद्धिमान साहा या जॉनी बेयरस्टो? दोनों ही तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दोनों ही पारी की शुरुआत कर चुके हैं. ऐसे में डेविड वार्नर के सामने बड़ी चुनौती हैं कि वो किसको अपने साथ ओपन कराए.

जॉनी बेयरस्टो के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वे टॉप ऑर्डर में वॉर्नर के साथ ओपनिंग में उतर सकते हैं. यह दोनों औसतन पहले 6 ओवर (पावरप्ले) में 60 रन बनाते हैं. दोनों काफी तेज खेलते हैं.

पिच रिपोर्ट

एम चिदंबरम स्टेडियम की पिच हाल-फिलहाल स्पिनर्स के लिए मददगार हो सकती हैं. इस बार पिच की तैयारी चेन्नई फ्रेंचाइजी की जगह आईपीएल के देखरेख में हुई, फिर भी उम्मीद की जा रही है कि यहां स्पिनर्स कमाल दिखा सकते हैं. हाई स्कोरिंग मैच हो सकता हैं.

चेपक में IPL के कुल मैच : 83

पहले बैटिंग करते हुए जीत : 47 बार

टारगेट चेज करते हुए जीत: 34 बार

एवरेज फर्स्ट इनिंग स्कोर : 160 रन

इस प्रकार हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 

सनराइजर्स हैदराबाद:  डेविड वॉर्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केदार जाधव, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान , भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और संदीप शर्मा.

कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, हरभजन सिंह, शिवम मावी, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा.