मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) को दुनिया का सबसे बड़ा टी20 लीग कहा जाता हैं. आईपीएल (IPL) में बल्लेबाज सिर्फ चौके और छक्कों की बारिश करता हैं. आईपीएल में कमाल के कैच, लंबे छक्कों, शानदार गेंदबाजी देखी गई हैं. आईपीएल में बहुत से रिकॉर्ड बने है तो बहुत सारे रिकॉर्ड टूटे भी हैं. आईपीएल में प्रतिभा और प्रर्दशन का ऐसा गठजोड़ देखने को मिलता है जैसा आपको कहीं और नहीं मिलेगा. IPL 2021: आईपीएल के पिछले सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच अनकैप्ड खिलाड़ी
आईपीएल के लेकिन पिछले 13 सीजन में ऐसे कई रिकॉर्ड्स बने हैं जिनका टूटना मुश्किल हैं. इस साल आईपीएल 9 अप्रैल से शुरू हो रहा हैं. इस साल देखना दिलचस्प होगा कि कौनसा नया रिकॉर्ड बनेगा और कौनसा पुराना रिकॉर्ड टूटेगा.
ऐसे रिकोर्डस् पर एक नजर :
क्रिस गेल की 175 रन की पारी
वेस्ट इंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने साल 2013 के आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए चिन्नास्वामी स्टेडियम में 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बना डाले. क्रिस गेल की इस पारी को देखकर दर्शक भी चौक गए. इस पारी में गेल ने चौके और छक्कों की बारिश की थीं. गेल ने टी20 में सबसे तेज 100 और टी 20 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा. यह रिकॉर्ड को तोड़ पाना बड़ा मुश्किल हैं .
एक ही ओवर में 37 रन
यह रिकॉर्ड बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए तोड़ना मुश्किल हैं. साल 2011 में क्रिस गेल ने कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ एक ही ओवर में 37 रन थोक डालें. उस दिन स्टेडियम में छक्कों की झड़ी लग गई थी. गेंदबाज प्रशांत परमेश्वरण थे जिन्होंने अपने एक ओवर में 37 लुटाए थे. ये अब तक के इतिहास में सबसे बड़ा ओवर हैं.
आरसीबी का सबसे कम स्कोर
साल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने में ईडन गार्डेन पर केकेआर के साथ हुए मुकाबले में 9.4 ओवर में 49 रन पर ऑल आउट हो गई, ये आइपीएल के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाए जाने वाला सबसे कम स्कोर है. ये रिकॉर्ड भी कोई टीम तोड़ना नहीं चाहेगी.
विराट कोहली का रिकॉर्ड सीजन
विराट कोहली ने आईपीएल के 9 वें सीजन में 973 रन बनाए थे और यह कहना गलत नहीं होगा कि यह किसी भी फॉर्मेट और किसी भी हालात में कोई भी बल्लेबाज के लिए सबसे अच्छा सीजन था.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 81.08 की औसत से 16 मैचों में 973 रन बनाए जिनमें 4 शतक भी शामिल थे. इस रिकॉर्ड को भी तोड़ना मुश्किल हैं. इस रिकॉर्ड को विराट कोहली खुद ही तोड़ सकते हैं.
चेन्नई सुपरकिंग्स का शानदार रिकॉर्ड
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेऑफ खेलने वाली टीम हैं. सीएसके ने 11 में से 9 सीज़न खेले हैं और उन 9 सीज़न में से सीएसके ने हर बार प्लेऑफ़ में जगह बनाई है और ऐसा करने वाली वे एकलौती टीम हैं. 9 प्लेऑफ में से सीएसके 7 बार फाइनल में जगह बनाई है जो कि किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा है और उन्होंने 3 ट्रॉफी भी उठाईं हैं. इस रिकॉर्ड को भी तोड़ना मुश्किल लग रहा हैं.