![IPL 2021, RR vs RCB: राजस्थान की आज खैर नहीं, मुकाबले से पूर्व छक्के लगाने की प्रैक्टिस करते नजर आए Virat Kohli, देखें वीडियो IPL 2021, RR vs RCB: राजस्थान की आज खैर नहीं, मुकाबले से पूर्व छक्के लगाने की प्रैक्टिस करते नजर आए Virat Kohli, देखें वीडियो](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/09/1-26-380x214.jpeg)
अबू धाबी, 29 सितंबर: एक अहम मुकाबले में आज विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) का मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ है. इस रोमांचक मुकाबले से पहले आरसीबी के कप्तान को मैदान में जमकर अभ्यास करते हुए देखा गया. कोहली ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान मैदान के चारो तरफ जमकर शॉट लगाई, इसके अलावा उन्हें अभ्यास सत्र के दौरान गेंदबाजों के खिलाफ छक्के लगाते हुए भी देखा गया. प्रैक्टिस सेशन का यह खुबसूरत वीडियो कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में बैट और बॉल की इमोजी (Emoji) लगाई है.
बता दें आईपीएल 2021 (IPL 2021) में कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है. वह आरसीबी के लिए मौजूदा समय में सर्वोच्च स्कोरर हैं. उन्होंने इस सीजन अपनी टीम के लिए अबतक 10 मैच खेलते हुए 10 पारियों में 4.11 की एवरेज से 307 रन बनाए हैं. कोहली के बल्ले से इस दौरान तीन अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं. आईपीएल के 14वें सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 122.80 का है.
यह भी पढ़ें- Anil Kumble नहीं बनेंगे भारतीय टीम के मुख्य कोच, जानें वजह
बात करें विराट कोहली के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में साल 2008 से अबतक 202 मैच खेलते हुए 194 पारियों में 37.9 की एवरेज से 6185 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम पांच शतक और 42 अर्धशतक दर्ज है. कोहली का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 113 रन है. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने अपनी टीम के लिए इतने ही मुकाबलों की 26 पारियों में चार सफलता प्राप्त की है.
View this post on Instagram
कुछ देर में शुरू होगा आरसीबी और आरआर का मुकाबला:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जानें वाला आज का मुकाबला कुछ देर में दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में शुरू होगा. दोनों टीमों के लिए आज का मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है. आरआर की टीम यह मैच जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में बनें रहना चाहेगी, तो वहीं कोहली की टीम यह मैच जीतकर प्लेऑफ की तरफ एक कदम और मजबूती के साथ बढ़ाना चाहेगी.
बात करें दोनों टीमों की अंकतालिका में मौजूदा स्थिति के बारे में तो आरआर की टीम 10 मुकाबलों में चार जीत और छह हार के बाद आठ (-0.369) अंक लेकर सातवें पायदान पर स्थित है, वहीं आरसीबी की टीम अपने 10 मुकाबलों के बाद छह जीत एवं चार हार के साथ 12 (-0.359) अंक लेकर उपर से तीसरे स्थान पर काबिज है.