IPL 2021 RR vs PBKS: आज राजस्थान और पंजाब के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को रिलीज करके संजू सैमसन (Sanju Samson) को कप्तान बनाया है. श्रीलंका के पूर्व महान क्रिकेटर कुमार संगकारा (Kumar sangakkara) को क्रिकेट निदेशक बनाया गया है. जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2021 का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का यह पहला मैच है. दोनों ही टीमों की ताकत उनकी बल्लेबाजी है. ऐसे में मैच काफी रोमांचक हो सकता हैं. स्कोरबोर्ड पर ज्यादा रन लग सकता हैं. SRH vs KKR 3rd IPL Match 2021: केकेआर के स्टार बल्लेबाज Rahul Tripathi ने आईपीएल में हासिल किया नया मुकाम
राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को रिलीज करके संजू सैमसन (Sanju Samson) को कप्तान बनाया है. श्रीलंका के पूर्व महान क्रिकेटर कुमार संगकारा (Kumar sangakkara) को क्रिकेट निदेशक बनाया गया है. जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. पंजाब ने भी कुछ बदलाव किया हैं. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना बिल्कुल आसान नहीं होने वाला है.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
क्रिस मॉरिस
आईपीएल के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. मोरिस को राजस्थान न 16.25 करोड़ में खरीदा हैं. साउथ अफ्रीका के इस आल राउंडर ने आईपीएल में अभी तक कुछ खास नहीं किया हैं.
जोस बटलर
जोस बटलर एक आक्रामक बल्लेबाज हैं. जोस बटलर ने राजस्थान के लिए अच्छी बल्लेबाजी की है और कई मैच भी जिताए हैं. ऐसे में जोस बटलर पर भी सबकी निगाहें होंगी.
केएल राहुल:
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल के पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल में राहुल का प्रदर्शन हमेशा से बढ़िया रहा हैं. ऐसे में राहुल से टीम को काफी उम्मीदें हैं.
बेन स्टोक्स
राजस्थान ने आल राउंडर बेन स्टोक्स को उनके शानदार प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए लिया था. बेन स्टोक्स ने अभी तक खास प्रदर्शन नहीं किया हैं. राजस्थान की टीम उनसे बहुत उम्मीद लगाई हुई हैं. बेन स्टोक्स पर सबकी नजर होगी.
राहुल तेवतिया
पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद राहुल तेवतिया छा गए थे. इनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें भारतीय टी20 टीम में मौका मिला. इस साल भी राहुल तेवतिया से काफी उम्मीदें हैं.
क्रिस गेल
वेस्ट इंडीज के इस बल्लेबाज की बात ही अलग हैं. क्रिस गेल गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने में माहिर हैं. क्रिस गेल के नाम कई रिकॉर्ड हैं. इस सीजन में भी सबकी नजर क्रिस गेल पर टिकी होंगी.
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी चोट के कारण काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. आईपीएल में उनके पास अपना कमबैक करने का अच्छा मौका हैं. शमी की गेंदबाजी के आगे अच्छे अच्छे बल्लेबाज घुटने टेक देते हैं.
टीमें :
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), मनन वोहरा, बेन स्टोक्स, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्केंडे
पंजाब किंग्स: क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, जलज सक्सेना, मोइसेस हेनरिक्स, इशान पोरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, झाए रिचर्ड्सन