IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण में दिल्‍ली की कमान संभालेंगे ऋषभ पंत, इस वजह से नहीं मिली श्रेयस अय्यर को कप्तानी

दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा. मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.

ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है. आगामी मुकाबलों के लिए लगभग सभी टीमों के कुछ खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirate) पहुंच चूके हैं. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. फ्रेंचाइजी के मुताबिक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ही आईपीएल के दूसरे सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगे. IPL 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी ने एमएस धोनी की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं ये बातें

बता दें कि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर ने चोट से वापसी कर ली है. और उम्मीद यही लगाई जा रही थी कि वह लीग के 14वें सीजन के दूसरे फेज में टीम की कप्तानी करेंगे. उनकी कप्‍तानी में आईपीएल 2020 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम फाइनल में पहुंची थी. यह पहला मौका था जब दिल्‍ली की टीम आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी. फिर अय्यर आईपीएल 2021 से पहले चोटिल होकर सीजन से बाहर हो गए. श्रेयस की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत ने टीम को अच्छी तरफ से संभाला.

मैनेजमेंट अभी श्रेयस अय्यर को चोट से रिकवर करने के लिए और समय देना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने ऋषभ पंत को आईपीएल के दूसरे चरण में भी उन्हें ही कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है. इस सीजन के बाकी मैचों के लिए कप्तान का बदलाव नहीं किया जाएगा.

कंधे की चोट से उबरने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनका पूरा ध्‍यान मैदान में वापसी को लेकर हैं. मैं ड्रेसिंग रूम में गया और रोने लगा और मुझे इसे स्‍वीकार करने में समय लगा. आपको इन सभी चीजों से गुजरना पड़ता है.

आईपीएल के दूसरे चरण का पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के दूसरे चरण में फाइनल सहित कुल 31 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू होने में अब 20 दिन शेष बचे हैं. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे.

दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा. मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 4th Test Day 4 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India WTC Final 2025 Qualification Scenario: चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया! यहां जानें इसके बाद का पूरा समीकरण

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs India, 4th Test Day 4: मेलबर्न में शतक जड़ते ही नितीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा एमएस धोनी का 16 साल पुराना महारिकॉर्ड, युवा बल्लेबाज ने रच दिया नया कीर्तिमान

\