IPL 2021, RCB vs PBKS, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें आरसीबी और पंजाब मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

आरसीबी के तरफ से विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल और ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे टीम जीत हासिल करती जा रही है. पंजाब की बात करें तो केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अभी तक बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया हैं. पंजाब के युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई ने अपनी गेंदबाजी से बहुत प्रभावित किया है.

आरसीबी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 48वां मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा. ये मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा. पंजाब की टीम सात हार और पांच जीत से 10 अंक लेकर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है जबकि आरसीबी ने सात मैच जीते हैं और वह 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. आरसीबी ने पंजाब पर अपना दबदबा कायम रखा है. आरसीबी के सभी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. IPL 2021: आईपीएल इतिहास में इन धुरंधरों ने जड़े हैं एक ओवर में 5 छक्के, यहां देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि इस हाईवोल्टेज मुकाबले में आरसीबी की कमान जहां विराट कोहली के हाथों में है. वहीं पंजाब किंग्स की अगुवाई युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

आरसीबी के तरफ से विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल और ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे टीम जीत हासिल करती जा रही है. एबी डीविलियर्स अब तक अपने बल्ला का जादू दिखाने में नाकाम रहे हैं. पंजाब की बात करें तो केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अभी तक बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया हैं. पंजाब के युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई ने अपनी गेंदबाजी से बहुत प्रभावित किया है.

शारजाह की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छा नहीं रहा है और धीमी गति रही है. दोनों ही टीमों को मैच में चुनौती पेश करने के लिए 150 रन का स्कोर तो बनाना ही पड़ेगा. पंजाब के लिए मैच जीतना ज्यादा जरूरी है. गेंदबाजी में दोनों टीमों के पास कुछ बढ़िया गेंदबाज हैं जो मैच का रूख किसी भी समय बदल सकते हैं.

आरसीबी और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो पंजाब का पलड़ा भारी रहा है. पंजाब ने 15 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं आरसीबी से 12 बार जीत मिली हैं. दोनों ही टीमों के बीच आखिरी मैच भारत में आईपीएल के पहले चरण में खेला गया था. जिसमें बैंगलोर ने 34 रन से जीत दर्ज की थी.

Share Now

\