IPL 2021, RCB vs MI, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें आरसीबी और मुंबई इंडियंस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में सुपर संडे का दूसरा मुकाबला विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी (RCB) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. यह मैच शात साढ़े सात बजे से दुबई (Dubai) में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. आरसीबी और मुंबई का मौजूदा सीजन में यह 10वां मैच है. दोनों ही टीमों ने दो-दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है. ऐसे में दोनों टीमें रविवार को हार की हैट्रिक से बचने की पूरी कोशिश करेंगी. IPL 2021, CSK vs KKR, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें सीएसके और केकेआर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

बता दें कि इस महामुकाबले में आरसीबी की कमान जहां विराट कोहली के हाथों में है, वहीं मुंबई इंडियंस की अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

आरसीबी और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. मुंबई इंडियंस ने 17 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं आरसीबी से 11 बार जीत मिली हैं. दोनों ही टीमों के बीच आखिरी मैच भारत में आईपीएल के पहले फेज में खेला गया था. बैंगलोर ने इस मैच में दो विकेट से जीत हासिल की थी.

आरसीबी 9 मैचों में 10 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप 4 में है, जबकि मुंबई की टीम लगातार दो हार के बाद नौ मैचों में आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर खिसक गई है. पिछले मैच में सीएसके के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर कोहली ने लय में आने का संकेत दिया हैं. कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डीकॉक ने पिछले मैच में 78 रनों की अच्छी साझेदारी निभाई थी. टीम को आज भी इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी. साथ ही मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव और ईशान का लय में नहीं होना ज्यादा चिंता की बात है.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर एक बार फिर अच्छा क्रिकेट मैच हो सकता हैं. यहां तेज गेंदबाजों को पावरप्ले में विकेट से काफी सहायता मिलेगी. इस विकेट पर 170 से अधिक का स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा. भारत में आईपीएल के पहले चरण में आरसीबी और मुंबई दोनों ही ने शानदार प्रदर्शन किया था.