IPL 2021, RCB vs KKR: आईपीएल के दूसरे चरण में अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगा आरसीबी, केकेआर के इन खिलाड़ियों से हो सकता है खतरा

ऑयन मॉर्गन की अगुवाई वाली केकेआर को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उन्हें सभी मुकाबले जीतने पड़ेंगे. टीम के मेंटॉर डेविड हसी को भी उम्मीद है कि टीम अच्छे परिणाम हासिल करने में सफल रहेगी. हसी ने कहा कि केकेआर जीते के लिए खेलेगी. केकेआर ने पहले भी ऐसा किया है और हम दोबारा ऐसा कर सकते हैं. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी है जो यह कर सकती है.

आरसीबी बनाम केकेआर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण का दूसरा मुकाबला आज आरसीबी (RCB) और केकेआर (KKR) के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के पहले चरण में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया था. पहले चरण में सात में पांच मैच जीतने वाली आरसीबी अपनी उसी लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं दो बार की चैंपियन केकेआर नए सिरे से शुरुआत करना पसंद करेगी. अंक तालिका में विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम आरसीबी 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि केकेआर ने सात मैचों में केवल दो में जीत दर्ज की और 7वें स्थान पर है. IPL 2021, CSK vs MI: सीएसके ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया, छठी जीत के साथ टॉप पर पहुंची CSK

ऑयन मॉर्गन की अगुवाई वाली केकेआर को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उन्हें सभी मुकाबले जीतने पड़ेंगे. टीम के मेंटॉर डेविड हसी को भी उम्मीद है कि टीम अच्छे परिणाम हासिल करने में सफल रहेगी. हसी ने कहा कि केकेआर जीते के लिए खेलेगी. केकेआर ने पहले भी ऐसा किया है और हम दोबारा ऐसा कर सकते हैं. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी है जो यह कर सकती है.

केकेआर बल्लेबाजी में सलामी जोड़ी शुभमन गिल और नितीश राणा पर काफी निर्भर है. इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले चरण में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. आईपीएल 2021 के पहले सात मैचों में गिल ने केवल 132 जबकि राणा ने 201 रन बनाये थे. इसके अलावा केकेआर के कप्तान ऑयन मॉर्गन को भी अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है. दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी और शाकिब अल हसन से भी टीम को बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद है.

केकेआर के लिए इतना आसान नहीं होगा क्योंकि आज उनका सामना आरसीबी से है. आईपीएल के पहले चरण के मैच में आरसीबी ने केकेआर को 38 रन से हराया था.  इन दोनों टीमों के बीच अभी तक जो 27 मैच खेले गये हैं उनमें केकेआर ने 14 और आरसीबी ने 13 मैच जीते हैं.

दूसरी तरफ आरसीबी शानदार फॉर्म में है. कप्तान विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स ने पहले चरण में उम्दा प्रदर्शन किया था. आरसीबी की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी अच्छी शुरुआत देते रहे हैं. गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन आक्रमण की अगुवाई करेंगे.

Share Now

\