मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी हैं. आज दूसरा मुकाबला आरसीबी (RCB) और केकेआर (KKR) के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ा बयान दिया हैं. विराट ने उम्मीद जताई है कि टीम का इस मुकाबले में बढ़िया प्रदर्शन करेगी और उनके कप्तानी छोड़ने के फैसले का खिलाड़ियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. IPL 2021: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में शामिल हुए CSK के ये दिग्गज खिलाड़ी, यहां देखें पूरी लिस्ट
आरसीबी के सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें विराट कोहली ने कहा कि केकेआर काफी मजबूत टीम है. इस मैच में हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. पिछले कुछ सीजन से केकेआर के खिलाफ हमने बढ़िया प्रदर्शन किया हैं और हम उसी लय को आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे.
आज के मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में अपना 200वां मैच खेलेंगे. एमएस धोनी, सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गजों की लिस्ट में वो भी शामिल हो जाएंगे.
अपने 200वां मैच को लेकर विराट कोहली ने कहा कि आईपीएल लगातार बेहतर होता जा रहा है और इसीलिए मैं भी अपने आपको और बेहतर बनाना चाहता हूं. विश्व के दिग्गजों के साथ खेलने से मुझे काफी कुछ सीखने को मिलता है. आपको ये सोचकर काफी अच्छा लगता है कि एक फ्रेंचाइजी के लिए इतने लंबे समय से खेल रहे हैं. ये बहुत अच्छी बात है और एक दूसरे के प्रति सम्मान है. मैं इसे पूरी जिंगदी याद रखूंगा.
अंक तालिका में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम आरसीबी 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि केकेआर ने सात मैचों में केवल दो में जीत दर्ज की और 7वें स्थान पर है. आरसीबी शानदार फॉर्म में है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे कम से कम तीन मैच जीतने की जरूरत है.
आईपीएल के पहले चरण में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया था. पहले चरण में सात में पांच मैच जीतने वाली आरसीबी अपनी उसी लय को बरकरार रखना चाहेगी. आरसीबी और केकेआर के बीच अभी तक जो 27 मैच खेले गये हैं उनमें केकेआर ने 14 और आरसीबी ने 13 मैच जीते हैं.