IPL 2021 RCB vs KKR: बैंगलोर और कोलकाता के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
बैंगलोर और कोलकाता (Photo credits: Facebook)

चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला चेन्नई में होगा. दोनों टीम आईपीएल 2021 में तीसरी मुकाबला खेलने के लिए  मैदान पर उतरेंगी. आरसीबी अपना दोनों मुकाबला जीत चूका हैं. वहीं, केकेआर ने पहले मैच जीतने के बाद दूसरा मुकाबला गंवा दिया. दोनों टीमों में दमदार खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है तो ऐस में यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है. IPL 2021: आरसीबी के लिए अच्छी खबर, ये खिलाड़ी भी कोरोना को हराकर टीम से जुड़ा

ये मैच दोपहर 3: 30 बजे से खेला जाएगा। दोपहर में खेला जाने वाला इस सीजन का पहला मैच भी होगा. जैसे-जैसे चेन्नई का तापमान गिरेगा तो गेंद स्विंग हो सकती है. आरसीबी की टीम जहां बल्लेबाज़ी में मज़बूत है, तो वहीं गेंदबाजी में कोलकाता का पलड़ा भारी है. ऐसे में इस मैच में हमें गेंद और बल्ले के बीच जंग देखने को मिलेगी.

पिच रिपोर्ट

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए अनुकूल रहा है. यहां बल्‍लेबाजों को रन बनाने में काफी कठिनाई हो रही है. इस साल यहां की पिच दूसरी पारी में बेहद धीमी हो जा रही है. हैदराबाद और मुंबई के बीच हुए मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला. पिच को देखते हुए टॉस जीतने वाली पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकती है.

मौसम का हाल

चेन्नई में जैसे-जैसे तापमान कम होगा वैसे-वैसे गेंदबाजों को मदद मिलेगी. मौसम साफ हैं. बारिश नहीं होगी. यह मैच दिन में होना है, ऐसे में ओस इस मैच में को मायने नहीं रखती है.

हेड टू हेड

कुल मैच: 27

आरसीबी जीता:  19 मैच

केकेआर जीता: 15 मैच

कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, हरभजन सिंह, वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस और प्रसिद्ध कृष्णा.

बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कैप्टन), देवदत्त पडिकल, शाहबाज़ अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), डैनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल.