IPL 2021 RCB vs CSK: मैदान पर उतरते ही आरसीबी के बल्लेबाज टिम डेविड ने बनाया बेहद अनोखा रिकॉर्ड
टिम डेविड (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अबू धाबी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को छह विकेट से हराकर आईपीएल 2021 (IPL 2021) की अपनी सातवीं सफलता प्राप्त कर ली है. सीएसके ने आरसीबी द्वारा दिए गए 157 रनों के लक्ष्य को 11 गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. इस मुकाबले में आरसीबी (RCB) ने एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया जिसकी राष्ट्रीय टीम की इंटरनेशनल लेवल पर कुछ खास पहचान नहीं है. IPL 2021, CSK vs RCB: अबू धाबी में देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली की आतिशी बल्लेबाजी, सीएसके को जीत के लिए मिला 157 रनों का लक्ष्य

शुक्रवार को आरसीबी और सीएसके के बीच खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने सिंगापुर के दिग्गज बल्लेबाज टिम डेविड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. मैदान पर उतरते ही टीम डेविड ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. टिम डेविड आईपीएल खेलने वाले पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिनकी नेशनल टीम को आईसीसी की तरफ से न तो टेस्ट और न ही वनडे स्टेटस मिला है. अब तक किसी खिलाड़ी ने ये रिकॉर्ड नहीं बनाया हैं.

इसके साथ ही इस दिग्गज बल्लेबाज ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया हैं. वो सिंगापुर के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल मैच खेला हो. आरसीबी टीम ने इसी साल टिम के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था. टिम डेविड ने 19 साल की उम्र में इंग्लैंड में नॉर्थ ईस्ट प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाया और वो उस साल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.

इस प्रदर्शन की बदौलत वो ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग की टीम पर्थ स्कॉर्चर्स टीम के लिए चुने गए. टिम डेविड आज सिंगापुर की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं. टीम डेविड ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कतर के खिलाफ साल 2019 में खेला था. डेविड अब तक 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 558 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वाधिक निजी स्कोर नाबाद 92 है.