IPL 2021: आरसीबी के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल हुए कोरोना पॉजिटिव, आईपीएल को लेकर बीसीसीआई का बड़ा बयान, कहा- मुंबई में खेला जाएगा मैच
पिछले आईपीएल में पडिक्कल ने विराट कोहली से भी ज्यादा रन बनाए थे. पडिक्कल ने 15 मैचों में 473 रन बनाए थे. इसमें पांच अर्धशतक शामिल थे. इस साल पडिकल को विराट कोहली के साथ पारी का आगाज़ करना था, लेकिन अब उनका कुछ मैच मिल करना तय है.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 14वां सीज़न 09 अप्रैल से शुरू हो रहा है. आईपीएल (IPL) 2021 का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. मैच के पहले ही आरसीबी को बड़ा झटका लगा है. आरसीबी के सलामी बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) कोरोना (Corona) पॉज़िटिव पाए गए हैं. शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे. IPL 2021: इन टीमों ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारे है
पिछले आईपीएल में पडिक्कल ने विराट कोहली से भी ज्यादा रन बनाए थे. पडिक्कल ने 15 मैचों में 473 रन बनाए थे. इसमें पांच अर्धशतक शामिल थे. इस साल पडिक्कल को विराट कोहली के साथ पारी का आगाज़ करना था, लेकिन अब उनका कुछ मैच मिल करना तय है. दूसरी तरफ आईपीएल पर भी सवाल उठ रहे हैं. जिस प्रकार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है उसे देखते हुए आईपीएल रद्द करने की भी मांग उठ रही हैं. कई खिलाड़ी और ग्राउंड स्टाफ मेंबर भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है.
आईपीएल 2021 के शुरू होने में अब सिर्फ पांच दिन रह गए हैं और बीसीसीआई (BCCI) ने यह साफ कर दिया हैं कि मुंबई में आईपीएल के मैचों का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के कुल 10 कर्मचारी अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. मुंबई में अभी दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियन्स, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें हैं लेकिन इनमें कोई भी टीम वानखेड़े नहीं गई.
कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामले को लेकर चिंता बढ़ गई हैं ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए पूरी सावधानी बरती है. टूर्नामेंट के लिए केवल 6 स्थानों को रखा गया है, बायो-बबल बनाया गया है, स्टाफ मेंबर भी बढ़ा दिए गए हैं. टूर्नामेंट दर्शकों के बिना खेला जाएगा.
खिलाड़ियों पर राजीव शुक्ला ने कहा है, "हम चाहते हैं कि खिलाड़ियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाए क्योंकि यह किसी को नहीं पता कि ये कब ज्यादा होगा कब कम. आइपीएल में खिलाड़ियों के तौर पर तीसरा केस सामने आ चुका है. कोलकाता नाइट राइडर्स के नितीश राणा के बाद दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल और अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के ओपनर देवदत्त पडिक्कल भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं.