IPL 2021: पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने
केएल राहुल (Photo Credits: PTI)

मुंबई: रविवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को छह रन से शिकस्त दी है. पंजाब की टीम आरसीबी द्वारा दिए गए 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित छह विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना सकी. इस दौरान पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया हैं. IPL 2021, CSK vs DC: सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज पर होगी सबकी नजर

पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान केएल राहुल ने आईपीएल के लगातार चार सीजन में 500 या ज्‍यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं. रविवार को खेले गए मुकाबले में राहुल ने आरसीबी के खिलाफ 39 रन की पारी खेलकर ये कारनामा किया. आईपीएल 2021 में केएल राहुल ने 12 मैचों में 528 रन बनाए हैं. इस दौरान राहुल ने पांच अर्धशतक ठोके है.

केएल राहुल ने 2018 में 14 मैचों में 6 अर्धशतकों की मदद से 659 रन ठोके थे. साल 2019 में भी राहुल के बल्‍ले से 14 मैचों में 1 शतक और 6 अर्धशतकों की मदद से 593 रन निकले. पिछले साल भी राहुल ने 14 मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतकों की मदद से 670 रन बनाए थे. आईपीएल 2021 में केएल राहुल ने 12 मैचों में 528 रन बनाए हैं. राहुल ने अब तक 93 मैचों में 3175 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं.

राहुल के अलावा सिर्फ दो ही भारतीय खिलाड़ियों ने लगातार दो आईपीएल में 500 या ज्‍यादा रन बनाए हैं. इसमें सबसे पहला नाम सचिन तेंदुलकर (2010 और 2011) का दर्ज हैं. दूसरे नंबर पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (2015 और 2016) हैं.

वैसे, लगातार सबसे ज्‍यादा आईपीएल में 500 या ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज है. बता दें कि डेविड वॉर्नर ने लगातार छह आईपीएल सीजन में ये अनोखा कारनामा किया हैं. वार्नर ने 2014 से 2020 तक 500 या ज्‍यादा रन बनाए हैं. विराट कोहली के बाद केएल राहुल ऐसे दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं, जिन्‍होंने पांच अलग-अलग सीजन में 500 या ज्‍यादा रन बनाए हैं.