IPL 2021, PBKS vs RR: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: facebook)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में मंगलवार यानी आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच कांटे की टक्कर होगी. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जाएगा. आईपीएल के पहले चरण में दोनों टीमों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था और अंक तालिका में निचले पायदान पर हैं. दोनों टीमें अब यूएई में नए सिरे से आगाज करना चाहेंगे. राहुल की अगुवाई में पंजाब ने 8 मैचों से तीन जीते हैं और छह अंकों के साथ अंक तालिक में सातवें स्थान पर है. वहीं, राजस्थान ने 7 मुकाबलों में से तीन मुकाबले जीते हैं और छठे स्थान पर है. IPL 2021, RCB vs KKR: विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बना सकते है ये अनोखा रिकॉर्ड

आईपीएल के पहले चरण में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की थी. पंजाब ने तब 6 विकेट पर 221 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में आआर ने निर्धारित 20 ओवर में 217/7 ही जुटाए थे. अब दोनों टीमें मौजूदा सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी.

हेड टू हेड

आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 22 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान राजस्थान ने 12 मैचों में जीत हासिल की हैं. दूसरी ओर, पंजाब टीम 10 मैचों में बाजी मारने में सफल रही. पंजाब और राजस्थान यूएई में तीन बार भिड़े हैं. इसमें आरआर ने दो और पंजाब को एक जीत मिली. राजस्थान का पलड़ा भारी रहा हैं.

कुल मैच: 22

केकेआर जीता: 12

आरसीबी जीता: 10

रिकॉर्ड पर एक नजर-

राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस आईपीएल में 100 विकेट चटकाने से महज छह विकेट दूर हैं. इस मैच में अगर वो छह विकेट ले लेते है तो वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बन जाएंगे.

राजस्थान रॉयल्स के युवा गेंदबाज श्रेयस गोपाल आईपीएल में 50 विकेट पूरे करने से सिर्फ दो विकेट दूर हैं. श्रेयस गोपाल ने आईपीएल में अब तक 47 मैचों में 48 विकेट झटके चुके हैं.

विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल इस मैच में पंजाब की ओर से खेलते हुए अपना 100 छक्क पूरा कर सकते हैं. इस अनोखे रिकॉर्ड के लिए गेल को 8 छक्के जड़ने होंगे. अगर गेल इस उपलब्धि को हासिल कर लेते हैं तो वह आईपीएल की दो टीमों के लिए 100 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल आईपीएल में 3000 रन पूरे करने से महज 22 रन दूर है. अगर आज राहुल 22 रन बना लेते है तो वह क्रिस गेल के बाद सबसे तेज इस आंकड़े को छूने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.