IPL 2021, PBKS vs RR, Live Cricket Streaming Online: जानिए पंजाब बनाम राजस्थान हाईवोल्टेज मुकाबला कब, कहां और कैसे देखें लाइव
पंजाब बनाम राजस्थान (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी हैं. आईपीएल 2021 का 32वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला गया जाना है. यह मुकाबला दुबई (Dubai) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच आईपीएल के दूसरे चरण का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. IPL 2021, RCB vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स की शानदार जीत, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हराया

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है. पंजाब और राजस्थान दोनों ही फिलहाल टॉप 4 से बाहर हैं. अंकतालिका में राजस्थान सात मैचों में तीन जीत के साथ पांचवें स्थान पर हैं. वहीं, आठ मैचों में इतनी ही जीत के साथ पंजाब की टीम छठे स्थान पर है. दोनों ही टीमों के छह-छह अंक हैं.

इस हाईवोल्टेज मुकाबले में पंजाब किंग्स की कमान जहां सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों में है, वहीं राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई युवा खिलाड़ी संजू सैमसन कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

रॉयल्स और पंजाब 22 बार आमने सामने आ चुके हैं. सैमसन की टीम 12 बार जीत चुकी है जबकि राहुल की टीम 10 बार विजयी हुई है.

इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स नए कप्तान संजू सैमसन के साथ मैदान में उतरी थी. राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछला साल अच्छा नहीं था. आईपीएल के पहले चरण में जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो एक रोमांचक टक्कर देखने को मिला था. राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन टीम को अच्छी शुरुआत प्रदान कर सकते हैं, जबकि राहुल तेवतिया मध्य क्रम में अहम रोल निभा सकते हैं. कप्तान संजू सैमसन पर भी रन बनाने का दवाब होगा.

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं ऐसे में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी. इसके बाद क्रिस गेल, निकोलस पूरन और दीपक हुड्डा मध्यक्रम में टीम को अच्छी स्थिति में लेके आएंगे.

संभावित प्लेइंग इलेवन-

पंजाब किंग्स की टीम

केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, आदिल राशिद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी.

राजस्थान रॉयल्स की टीम 

एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया.