IPL 2021: दिल्ली से मिली करारी हार के बाद भी मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में बना सकती हैं अपनी जगह, इस दिग्गज ने बताया फॉर्मूला

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 में अब तक खेले 12 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ पांच जीते हैं और उसके 10 अंक हैं. टीम फिलहाल, अंकतालिका में 7वें स्थान पर है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मुंबई के बाकी के बचे हुए मैच केकेआर, राजस्थान और पंजाब किंग्स के साथ है. इन तीनों टीमों के भी 10-10 अंक हैं और इनके भी दो-दो मुकाबले बचे हैं.

मुंबई इंडियंस (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: शनिवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को चार विकेट से शिकस्त देते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. दिल्ली ने मुंबई द्वारा दिए गए 130 रनों के लक्ष्य को छह विकेट के नुकसान पर 19.1 में प्राप्त कर लिया. टीम के लिए पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 33 गेंद में दो चौके की मदद से 30 रन की जुझारी भरी नाबाद पारी खेली. IPL 2021, RCB vs PBKS: एबी डिविलियर्स पर होगी सबकी निगाहें, आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड

आईपीएल के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस की ये चौथी हार थी. अंक तालिका में मुंबई 7वें स्थान पर है. इसके बावजूद टीम के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड का मानना है कि अब भी मुंबई के पास प्लेऑफ में जगह बनाने की मौका है. अगर हम 145 रन के आस-पास का स्कोर खड़ा करते हैं तो हमारे पास जीतने का मौका होगा. लेकिन दिल्ली ने बीच के ओवर में शानदार बल्लेबाजी की.

बॉन्ड ने मैच के बाद ये कहा कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के दूसरे चरण में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने कहा कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दिया हैं, लेकिन हम अभी भी प्रतियोगिता में बने हैं. अब देखते है आगे क्या होता है. अगर हम अपने बाकी बचे 2 मैच अच्छे अंतर से जीत लेते हैं और कुछ मुकाबलों के नतीजे हमारे हक में जाते हैं, तो हमारे पास भी प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है.

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 में अब तक खेले 12 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ पांच जीते हैं और उसके 10 अंक हैं. टीम फिलहाल, अंकतालिका में 7वें स्थान पर है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मुंबई के बाकी के बचे हुए मैच केकेआर, राजस्थान और पंजाब किंग्स के साथ है. इन तीनों टीमों के भी 10-10 अंक हैं और इनके भी दो-दो मुकाबले बचे हैं.

Share Now

\