IPL 2021: एमएस धोनी ने इस दिग्गज आलराउंडर को लेकर दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर
सीएसके (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अबू धाबी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को छह विकेट से हराकर आईपीएल 2021 (IPL 2021) की अपनी सातवीं सफलता प्राप्त कर ली है. सीएसके ने आरसीबी द्वारा दिए गए 157 रनों के लक्ष्य को 11 गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. मैच के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. IPL 2021, CSK vs RCB: विराट सेना को मिली एक और शिकस्त, सीएसके ने छह विकेट से हराया

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने छह विकेट खोकर 156 रन बनाए और जवाब में सीएसके ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में ही चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. सीएसके की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. सीएसके की ये लगातार दूसरी जीत है और एक और जीत हासिल करने के बाद वो प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे. ड्वेन ब्रावो ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की.

सीएसके की शानदार जीत के बाद टीम के कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि ब्रावो पूरी तरह से फिट हैं और ये सीएसके के लिए अच्छी बात है. वो गेंदबाजी भी बढ़िया कर रहे हैं. मैं उन्हें अपना भाई मानता हूं. हर साल स्लोअर गेंदों को लेकर उनकी ब्रावो से लड़ाई होती है. मैंने बल्लेबाजों को चकमा देने के लिए ऐसा करने को कहा था लेकिन अब सबको पता है कि ब्रावो स्लोअर गेंदें डालते हैं. इसलिए छह अलग-अलग गेंद डालना चाहिए. बल्लेबाजों को सरप्राइज करना चाहिए कि ब्रावो धीमी गेंद के अलावा भी और कुछ डाल सकते हैं. आपको बल्लेबाजों को कंफ्यूज करना है.

आरसीबी के खिलाफ ड्वेन ब्रावो ने अपने चार ओवर में सिर्फ 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का विकेट लेकर सीएसके को मैच में वापसी कराई. आरसीबी के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने 50 गेंद में 70 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. पडिक्कल के अलावा टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने 53 रनों का योगदान दिया.