मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण शुरू होने में अब 7 दिन शेष बचे हैं. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. सीएसके (CSK) के खिलाड़ी इस बार कोई कसर छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. सीएसके शानदार फॉर्म में चल रही हैं. सीएसके अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ 19 सितंबर को खेलेगी. बतौर कप्तान व विकेटकीपर एमएस धोनी (MS Dhoni) आइपीएल 2021 के पहले चरण में में काफी शानदार लय में नजर आए थे, लेकिन बल्लेबाज के तौर पर वो रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे. IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण में Chris Gayle बना सकते हैं ये अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले होंगे तीसरे विदेशी खिलाड़ी
एमएस धोनी का आइपीएल करियर अब तक काफी शानदार रहा है. बतौर कप्तान धोनी ने सीएसके को तीन खिताबदिलाया है, तो वहीं बतौर विकेटकीपर उनके नाम पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड भी दर्ज है. आईपीएल में धोनी के बल्ले से विकेटकीपर के तौर पर अब तक 4551 रन निकले हैं. धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.
आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में केकेआर के दिनेश कार्तिक दूसरे नंबर पर हैं. कार्तिक ने आइपीएल में 3663 रन बनाए हैं. वहीं इस लिस्ट में सीएसके के राबिन उथप्पा तीसरे नंबर पर हैं. उथप्पा ने आईपीएल 3011 रन बनाए है. इस लिस्ट में पार्थिव पटेल चौथे स्थान पर हैं और उन्होंने 2583 रन बनाए हैं. पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने कुल 2285 रन बनाए हैं.
आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-
एमएस धोनी- 4551 रन
दिनेश कार्तिक- 3663 रन
राबिन उथप्पा- 3011 रन
पार्थिव पटेल-2583 रन
केएल राहुल- 2285 रन
सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. सीएसके की टीम पिछले साल आईपीएल के प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी. सीएसके ने आईपीएल के खिताब पर 3 बार कब्जा कर चूका हैं. ऐसे में इस बार कप्तान धोनी ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे. सीएसके चाहेगी कि प्लेऑफ में जगह बनाकर चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की जाए.