IPL 2021: एमएस धोनी ने रचा इतिहास, एक और बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

एमएस धोनी ने अब तक सीएसके के लिए 200 मैचों में कप्तानी की है. उनकी कप्तानी में सीएसके 119 मुकाबले जीती है जबकि 80 मुकाबलों में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा है और 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है. इस आईपीएल में सीएसके प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है.

सीएसके (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने कल चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को सात विकेट से शिकस्त देते हुए इस सीजन की अपनी पांचवीं सफलता प्राप्त कर ली है. इस मैच में भले ही सीएसके को हार का सामना करना पड़ा पर एमएस धोनी (MS Dhoni) ने मैदान में उतरते ही एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. धोनी पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिसने 200 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है. IPL 2021, RCB vs PBKS: आरसीबी और पंजाब के बीच खेला जाएगा महामुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जैसे ही एमएस धोनी टॉस के लिए मैदान पर उतरे उन्होंने इस खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. वो पहले कप्तान बन गए जो 200 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है. धोनी से ठीक पीछे दूसरे नंबर पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली हैं.

बता दें कि आईपीएल में धोनी के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा मुकाबलों में कप्तानी की है. विराट ने आरसीबी के लिए 136 मुकाबलों में कप्तानी की है. किंग कोहली के बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर गौतम गंभीर हैं.

गौतम गंभीर ने दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के लिए कुल मिलाकर 129 मैचों में कप्तानी की है. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा ने 126 मुकाबलों में कप्तानी की है.

इन कप्तानों ने आईपीएल में सबसे ज्यादा कप्तानी की है

एमएस धोनी - 200 मैच

विराट कोहली - 136 मैच

गौतम गंभीर - 129 मैच

रोहित शर्मा - 127 मैच

एमएस धोनी ने अब तक सीएसके के लिए 200 मैचों में कप्तानी की है. उनकी कप्तानी में सीएसके 119 मुकाबले जीती है जबकि 80 मुकाबलों में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा है और 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है. इस आईपीएल में सीएसके प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है. सीएसके ने अभी तक 12 मुकाबलों खेले है जिसमें सीएसके ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है और 18 अंक हासिल किए हैं. अंक तालिका में सीएसके पहले स्थान पर हैं.

Share Now

\