मुंबई: आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच 51वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों शाम साढ़े सात बजे से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में टकराएंगी. इस मैच को जीतने वाली टीम प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी. आज अगर मुंबई को ये मैच जीतना है तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) और कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) को अब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. IPL 2021, DC vs CSK: लसिथ मलिंगा को पछाड़ ड्वेन ब्रावो आज बन सकते हैं आईपीएल के नए किंग, बस करना होगा यह काम
राजस्थान रॉयल्स 12 मैचों पांच मुकाबले जीते हैं. अंक तालिका में राजस्थान 10 अंक लेकर में छठे नंबर पर है. वहीं, मुंबई भी 10 अंक के साथ सातवें स्थान पर है. आज में हारने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. बता दें कि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस शारजाह में एक मुकाबले खेल चुकी है. ऐसे में उसे के बारे में पता होगा. दूसरी ओर, राजस्थान इस स्टेडियम में अपना पहला मैच खेलेगी.
राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी में मुस्ताफिजुर रहमान ही सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मुस्ताफिजुर, चेतन सकारिया और अन्य गेंदबाज मुंबई के बल्लेबाजों को कैसे रोकते हैं. ऐसे ही मुंबई इंडियंस के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और राहुल चहर जैसे गेंदबाजों के लिये जायसवाल और एविन लुईस जैसे बल्लेबाजों को रोकना चुनौती होगी.
रिकॉर्ड पर एक नजर-
टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा अपने 400 छक्के पूरे करने से सिर्फ दो छक्के दूर हैं. रोहित ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय और सातवें समग्र खिलाड़ी बन जाएंगे.
हार्दिक पांड्या को आईपीएल में 100 छक्के पूरे करने के लिए तीन छक्कों की जरूरत है.
डेविड मिलर इंडियन प्रीमियर लीग में 2000 रन पूरे करने से 41 रन दूर हैं.
मुस्तफिजुर रहमान को 2021 में 50 टी20 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बनने के लिए दो विकेट की जरूरत है. राशिद खान (54) इस सूची में सबसे ऊपर हैं.
क्रिस मॉरिस को सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी बनने के लिए चार विकेट की जरूरत है. डेल स्टेन वर्तमान में 97 विकेट के साथ चार्ट में शीर्ष पर हैं.
श्रेयस गोपाल आईपीएल में 50 विकेट पूरे करने से दो विकेट दूर हैं. उन्होंने अब तक 47 मैचों में 48 विकेट झटके हैं.
ईशान किशन ने अब तक मुंबई इंडियंस के लिए 39 पारियों में 999 रन बनाए हैं. मुंबई के लिए 1000 रन पूरे करने के लिए उन्हें सिर्फ एक रन की जरूरत है. अगर आज के मैच में वो एक रन बना लेते है तो ऐसा करने वाले वो 10वें खिलाड़ी बन जाएंगे.