मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में आज यानी शनिवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला मुबंई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला सीएसके (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. मुंबई और दिल्ली के बीच कांटे की टक्कर होगी. मुंबई और दिल्ली आईपीएल 2021 का 46वां मैच खेलेंगी. यह मैच शारजाह (Sharjah) में दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. पूर्व दिग्गज बल्लेबाज Suresh Raina को इन 3 युवा खिलाड़ियों ने किया है सबसे ज्यादा प्रभावित, इस लिस्ट में ऋषभ पंत को नहीं मिली जगह
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का दबदबा है. मुंबई इंडियंस के 11 मैचों में 5 जीत के बाद 10 अंक है और वो अंक तालिका में छठे नंबर पर है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स 11 मैचों में 8 जीत दर्ज करने के साथ 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. आईपीएल 2021 के पहले चरण में जब दोनों के बीच मुकाबला हुआ था, तब दिल्ली ने 6 विकेट से विजय हासिल की थी.
आठ जीत के बाद प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी दिल्ली कैपिटल्स को अपने पिछले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया था. मुंबई को लगातार तीन हार के बाद यह जीत मिली.
रिकॉर्ड पर एक नजर-
टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा अपने 400 छक्के पूरे करने से सिर्फ दो छक्के दूर हैं. रोहित ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय और सातवें समग्र खिलाड़ी बन जाएंगे.
हार्दिक पांड्या को आईपीएल में 100 छक्के पूरे करने के लिए तीन छक्कों की जरूरत है.
शिखर धवन को दिल्ली के लिए 2000 आईपीएल रन पूरे करने के लिए 67 रनों की जरूरत हैं. अगर शिखर धवन ने आज 67 रन बना लिए तो वो ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे.
इस मैच में जसप्रीत बुमराह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. बुमराह ने आईपीएल में अब तक 36 गेंदों में 6 बार पंत को आउट किया है.
ईशान किशन ने अब तक मुंबई इंडियंस के लिए 39 पारियों में 999 रन बनाए हैं. मुंबई के लिए 1000 रन पूरे करने के लिए उन्हें सिर्फ एक रन की जरूरत है. अगर आज के मैच में वो एक रन बना लेते है तो ऐसा करने वाले वो 10वें खिलाड़ी बन जाएंगे.