IPL 2021: युजवेंद्र चहल का खुलासा- काइल जैमिसन मुझसे हिंदी सीखना चाहते हैं
युजवेंद्र चहल (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 1 मई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मजाक में कहा है कि उनके टीम के साथी और न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर काइल जैमिसन उनसे हिंदी सीखना चाहते हैं, जैसा कि कीवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने हिंदी सीखने की कोशिश की थी. चहल 2020 के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान एक मामले का जिक्र कर रहे थे, जिसमें गुप्टिल को चहल के एक हिंदी शपथ शब्द का इस्तेमाल करते हुए सुना गया था.

चहल ने इंस्टाग्राम पर जेमिसन के साथ एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, " मार्टिन गुप्टिल के बाद अब काइल जेमिसन मुझसे हिंदी सीखना चाहते हैं." गुप्टिल ने पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, " लेकिन आपने केवल मुझे शरारती शब्द सिखाए हैं."

यह भी पढ़ें- MI vs CSK 27th IPL Match 2021: रोहित शर्मा ने जीता टॉस, चेन्नई सुपर किंग्स को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता

बेंगलोर को आईपीएल के 14वें सीजन के 26वें मैच में शुक्रवार को पंजाब किंग्स के हाथों 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा.