नई दिल्ली, 8 अप्रैल: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन के शुरू होने में अब महज एक दिन शेष रह गया है. इस सीजन का पहला मुकाबला नौ अप्रैल 2021 को पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा. आईपीएल 2021 के लिए सभी टीमों ने एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी खरीदें हैं. कई खिलाड़ियों के लिए कुछ फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसा बहाया है. ऐसे में बात करें आईपीएल 2021 में शिरकत करने वाले विश्व के तीन खिलाड़ियों के बारे में जो इस साल महंगे बिकने के बावजूद फ्लॉप हो सकते हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
काइल जैमीसन (Kyle Jamieson):
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के 26 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने 15 करोड़ रुपए खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है. जैमीसन का हाल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज में काफी महंगे साबित हुए हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: टी20 में इस रिकॉर्ड के करीब विराट कोहली, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे
बता दें कि जैमीसन ने न्यूजीलैंड के लिए अबतक आठ T20I मैच खेलते हुए आठ पारियों में 70.2 की एवरेज से चार विकेट चटकाए हैं. इस दौरान वह काफी महंगे भी साबित हुए हैं. इसके अलावा भारतीय सरजमी पर जेमिसन का यह पहला अवसर होगा जब वह इतनी बड़ी लीग में हिस्सा लेंगे. ऐसे में कयास लगाया जा सकता है कि उन्हें जितनी धनराशि मिली है उस हिसाब से वह प्रदर्शन ना कर पाएं.
झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson):
ऑस्ट्रेलियाई युवा तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को इस साल पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने 14 करोड़ रुपए की बड़ी धनराशि में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. रिचर्डसन ने बिग बैश लीग 2020 में सर्वाधिक 29 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में IPL मैच के लिए Night Curfew में मिलेगी ढील? जानें क्या कहा मंत्री सत्येंद्र जैन ने
बता दें कि विदेशी पिचों और भारतीय पिचों में जमीन आसमान कर फर्क है. रिचर्डसन से पहले बिग बैश लीग में डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन और टॉम करन जैसे स्टार तेज गेंदबाज उम्दा प्रदर्शन कर आईपीएल में शामिल हुए थे लेकिन वो यहां फ्लॉप रहे. ऐसे में भारतीय परिस्थितियों में रिचर्डसन को भी जूझना पड़ सकता है.
कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham):
कर्नाटक के ऑलराउंडर खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने इस साल के ऑक्शन में 9.25 करोड़ रुपए खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: सैमसन-संगकारा की जोड़ी क्या लगा पाएगी राजस्थान रॉयल्स की नैया पार?
बता दें कि गौतम का आईपीएल में अबतक कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है. उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 24 मैच खेलते हुए 19 पारियों में 14.3 की एवरेज से 186 रन बनाए हैं. बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में 24 मैच की 24 पारियों में महज 13 सफलता प्राप्त की है. आईपीएल में गौतम के इस प्रदर्शन को देख ऐसी उम्मीद जताई जा सकती है कि उन्हें विपक्षी टीम के खिलाफ काफी जूझना पड़ेगा.