IPL 2021: इस किवी खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलने से हैरान हैं अजीत अगरकर
अजीत अगरकर (Photo Credits: Instagram/imaagarkar)

मुंबई, 25 अप्रैल: भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार हार से बचने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के थिंक-टैंक को अपने प्लेइंग इलेवन में को जल्द से जल्द ठीक करने की बात कही है. कोलकाता को शनिवार को आईपीएल 14 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

अगरकर ने कहा, " बल्लेबाजी लाइन-अप प्रतिभाओं से भरा है, क्षमता से भरा है, वे सिर्फ अच्छा नहीं खेल रहे हैं. आप चेन्नई में कुछ पिचों का बहाना बना सकते हैं और कह सकते हैं कि 'ओह, वो कठिन विकेट थी और शायद इसीलिए उन्हें अपनी लय नहीं मिली. लेकिन यहां (मुंबई में) आपका कोई बहाना नहीं चलेगा."

यह भी पढ़ें- CSK vs RCB 19th IPL Match 2021: वानखेड़े स्टेडियम में Ravindra Jadeja का तूफान, क्रिस गेल के इस वर्षों पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की

उन्होंने कहा, " यह शायद 200 रन वाली विकेट नहीं थी. लेकिन उनके पास ऐसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, उसे देखते हुए उन्हें कम से कम 160 रन तो बनाना ही चाहिए."

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, " लॉकी फग्र्यूसन, जब यूएई में पिछले सीजन में टीम में आए थे, तो आप देख सकते थे कि उन्होंने गेंदबाजी आक्रमण को कुछ अलग दिशा दी थी. उनके पास काफी गति और विकेट लेने की क्षमता थी. उनके फग्र्यूसन के पास विकेट लेने की क्षमता है."