IPL 2021, KKR vs SRH: केकेआर और हैरदाबाद के बीच खेला जाएगा महामुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें

सनराइजर्स हैदराबाद 11 मैचों में सिर्फ 2 मैच ही जीत पाई हैं. अगर आज के मुकाबले में हैदराबाद ने केकेआर को हरा दिया, तो केकेआर के लिए चुनौतियां मुश्किल हो जाएगी. ये मैच शाम 7:30 बजे से शारजाह में खेला जाएगा. स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर बल्लेबाजों को संघर्ष करते हुए ही देखा जा रहा है.

केकेआर और हैरदाबाद (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में आज दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा. आंकड़ो में केकेआर का पलड़ा हैदराबाद पर भारी है. केकेआर 10 अंकों के साथ अभी अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. वहीं दूसरी तरफ सबसे निचले पायदान पर मौजूद सनराइजर्स हैदराबाद प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर ही हो गई है. IPL 2021, RCB vs PBKS: एबी डिविलियर्स पर होगी सबकी निगाहें, आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद 11 मैचों में सिर्फ 2 मैच ही जीत पाई हैं. अगर आज के मुकाबले में हैदराबाद ने केकेआर को हरा दिया, तो केकेआर के लिए चुनौतियां मुश्किल हो जाएगी. ये मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर बल्लेबाजों को संघर्ष करते हुए ही देखा जा रहा है. केकेआर ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में बेहतर प्रदर्शन किया है. केकेआर ने तीन मैच अपने नाम किए. दो बार की चैंपियन केकेआर की प्लेऑफ की आस जिंदा है.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर 

आंद्रे रसेल

केकेआर के तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल का इस सीजन में अभी तक बल्ला उतना धमाल नहीं मचाया है. आंद्रे रसेल का बल्ले चलता है तो अच्छे-अच्छे पसीना छोड़ देते है. आज के मैच में केकेआर को रसेल से काफी उम्मीदें है.

केन विलियमसन

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन का बल्ला अभी तक ज्यादा कमाल नहीं किया हैं. केन विलियमसन का अच्छे फॉर्म में आना बहुत जरुरी हैं. आज के मैच में सबकी नजर केन विलियमसन पर ही टिकी रहेगी.

हेड टू हेड

सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमें 20 बार मैच खेल चुकी है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि केकेआर को 13 मुकाबले में जीत मिली है.

कुल मैच: 20

सनराइजर्स हैदराबाद जीता: 7

केकेआर जीता: 13

संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइटराइडर्स: वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा.

सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा.

Share Now

संबंधित खबरें

MI W vs RCB W T20 Stats: WPL में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

MI W vs RCB W, 1st Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी के बीच महा मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

WPL 2026 Schedule And Live Streaming Details: कब से शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग का चौथा सीजन? भारत में कहां देखें सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण, एक क्लिक पर जानें पूरी डिटेल्स

\