मुंबई: सोमवार को आईपीएल (IPL) 2021 का 30वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम 07:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. देश में छाए कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आयोजन किया जा रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते देश की हालत खराब है. ऐसे में इस लड़ाई से जीतने के लिए सब आगे आ रहे है. IPL 2021: RCB ने DC को दी पटखनी तो मैच के बाद मस्ती करते दिखे विराट कोहली और ऋषभ पंत, देखिए Video
आईपीएल के खिलाड़ी और टीमें भी अपने अपने तरीके से योगदान करने के लिए सामने आ रही है. दिल्ली कैपिटल्स (DC), राजस्थान रॉयल्स (RR), पंजाब किंग्स (PBKS) जैसी टीमों ने पैसों से अपने मदद की है. कोरोना की इस जंग में आरसीबी भी अब सामने आई है. हर साल एक मैच में ग्रीन जर्सी में खेलने वाली यह टीम इस बार नीले रंग की जर्सी में उतरेगी.
RCB has identified key areas where much needed help is required immediately in healthcare infrastructure related to Oxygen support in Bangalore and other cities, and will be making a financial contribution towards this. pic.twitter.com/jS5ndZR8dt
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 2, 2021
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने इसके लिए एक बेहद खास बात की घोषणा की. उन्होंने बताया कि इस सीजन में उनकी टीम एक मैच में नीले रंग की जर्सी पहनकर मैच मैदान में उतरेगी. इसका उद्देश्य कोरोना से लड़ रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स को समर्थन देना है. नीले जर्सी में आरसीबी की टीम पीपीई किट पहनने वाले कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स को अपना समर्थन जताएगी. इतनी ही नहीं आरसीबी की टीम ने अपनी तरफ से इस महामारी के खिलाफ जंग में आर्थिक योगदान देने का भी फैसला किया है.
विराट कोहली ने आगे कहा कि इस वक्त हमारे देश में कोरोना महामारी से पैदा हुई की स्थिति बेहद ही चिंताजनक है. टूर्नामेंट की फेंचाइजी टीम होने के नाते पिछले हफ्ते हमने इस चीज पर चर्चा भी किया. बात इस चीज को लेकर हुई कि किस तरह से हम ग्राउंड लेवल पर इस मुश्किल समय में फ्रंटलाइन वर्कर्स की मदद कर सकते हैं.'
बता दें कि जिस मैच में आरसीबी नीले जर्सी को पहनकर खेलने उतरेगी उसकी नीलामी की जाएगी. इस जर्सी के उपर टीम के खिलाड़ियों के साइन होंगे जिसके नीलामी में सही कीमत में बिकने के लिए दिया जाएगा. जर्सी की नीलामी से जो भी पैसे आएंगे उसे देश में हेल्थकेयर सपॉर्ट के लिए दिया जाएगा.
कोलकाता और बैंगलोर के बीच में हेड टू हेड में कड़ी टक्कर रही है. दोनों टीमें अब तक कुल 27 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें से 14 मैचों में केकेआर को जीत मिली है. वहीं आरसीबी ने 13 मैच जीते हैं.