IPL 2021 KKR vs RCB: आज केकेआर और आरसीबी के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
केकेआर और आरसीबी (Photo credits: Twitter)

अहमदाबाद: आईपीएल (IPL) 2021 का 30वां मुकाबला केकेआर (KKR) और आरसीबी (RCB) के बीच सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस सीजन का ये इनका दूसरा मुकाबला है. इससे पहले जब ये दोनों टीमें आमने- सामने आईं थीं, तो आरसीबी ने बाजी मारी थी. ऐसे में केकेआर पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. IPL 2021 KKR vs RCB: विराट कोहली की टीम आरसीबी नीले रंग की जर्सी के साथ मैदान में उतरेगी, ये है इसकी वजह

आरसीबी ने इस सीजन में अब तक सात में से पांच मैच जीते हैं और वो 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. आरसीबी को पिछले तीन मैचों में से दो में हार का सामना करना पड़ा है. बता करें केकेआर की तो कोलकाता को सात मैचों में अब तक केवल दो ही जीत मिली है और वो प्वाइंट टेबल में सातवें स्थान पर है.

हेड टू हेड

केकेआर और आरसीबी के बीच में हेड टू हेड में कड़ी टक्कर रही है. दोनों टीमें अब तक कुल 27 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें से 14 मैचों में कोलकाता को जीत मिली है. वहीं आरसीबी ने 13 मैच जीते हैं.

कुल मैच: 27

केकेआर जीता: 14

आरसीबी जीता: 13

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

विराट कोहली

विराट कोहली का बल्ला खामोस हो गया है. विराट का फॉर्म में ना रहना सबसे बड़ी हार की वजह है. आधा टूर्नामेंट करीब-करीब हो गया है. विराट का फॉर्म में आना टीम बहुत जरुरी है. केकेआर के खिलाफ कप्तान कोहली का रिकॉर्ड बढ़िया है. आज अगर विराट का बल्ला चला तो केकेआर के गेंदबाजों की खैर नहीं. आज के मैच में सबकी निगाहें विराट कोहली पर टिकी होगी.

एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स शानदार फॉर्म में है. ये आरसीबी के लिए अच्छी खबर है. एबी डिविलियर्स ने पिछले कुछ मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है. आज के मैच में भी एबी डिविलियर्स से काफी उम्मीदें है.

नितीश राणा

शुरूआती मैचों में अच्छी बल्लेबाजी के बाद नितीश राणा के भी बल्ले में जंग लग गया है. नितीश राणा लगातार फ्लॉप होते जा रहे है. ये केकेआर के लिए अच्छी खबर नहीं है. आज के मैच में नितीश राणा को बल्ले का जलवा दिखाना ही पड़ेगा.

आंद्रे रसेल

केकेआर के तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल का इस सीजन में अभी तक बल्ला उतना धमाल नहीं मचाया है. आंद्रे रसेल का बल्ले चलता है तो अच्छे-अच्छे पसीना छोड़ देते है. आज के मैच में केकेआर को रसेल से काफी उम्मीदें है.

केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन- नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, सुनील नरेन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा.

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वाशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, डैनियल सैम्स, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.