IPL 2021 KKR vs RCB: केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाने वाला मैच स्थगित, ये 3 खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित
वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर (Photo credits: Instagram)

अहमदाबाद:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में आज केकेआर (KKR) और आरसीबी (RCB) के बीच मैच खेला जाना था. इस मैच को स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल के 14वें सीजन का आयोजन भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच हो रहा है. बायो-बबल में इसका आयोजन हो रहा है. हालांकि, शुरुआत में कुछ मामले सामने आए थे, लेकिन टूर्नामेंट पर इसका असर नहीं पड़ा था, लेकिन अब आइपीएल 2021 पर कोरोना का साया मंडरा रहा है. IPL 2021: केकेआर के खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोरोना पॉजिटिव, स्थगित हो सकता है आज का मैच

कोविड-19 क्राइसिस के कारण ये मुकाबले को कैंसिल कर दिया गया है. केकेआर के खेमे से पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर को कोरोना से संक्रमित पाया गया है. उनकी तबीयत ठीक नहीं है. ऐसे में ये मुकाबला स्थगित करना पड़ा है. अभी तक आईपीएल के 29 मैच खेले जा चुके हैं और किसी भी मैच के आयोजन में किसी तरह की रुकावट नहीं आई है. चेन्नई और मुंबई के चरणों के सभी मैच पूरे हुए. इस मैच को अब फिर से किसी और दिन आयोजित किया जाएगा.

बता दें कि पिछले साल यूएई में भी बायो-बबल में आइपीएल खेला गया था, लेकिन एक भी मुकाबला स्थगित नहीं हुआ था, लेकिन इस बार भारत में हो रहे आइपीएल में इस तरह की दुविधा पैदा हो गई है जिसके चलते मुकाबला स्थगित कर दिया गया है. इसके पीछे का कारण ये भी है कि केकेआर के खिलाड़ी आपस में भी संपर्क में आए होंगे. इसी चेन को रोकने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं.

चक्रवर्ती हाल ही में अपने कंधे का स्कैन कराने के लिए आईपीएल के बायो-बबल से बाहर गए थे, जहां वह किसी के संपर्क में आए होंगे. चक्रवर्ती और वॉरियर को छोड़कर, कोलकाता नाइट राइडर्स के बाकी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी आईपीएल-14 से हट चुके हैं. इसमें एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन और एंड्रयू टाई हैं.

आरसीबी सात मैच खेल चुका है और पांच जीत के साथ प्वॉइंट टेबल में तीसरे पायदान पर है. वहीं केकेआर सात मैचों में उसके खाते में महज दो जीत हैं और यह टीम प्वॉइंट टेबल में सातवें पायदान पर है. केकेआर के लिए ये मैच करो या मरो जैसा है.