IPL 2021: आईपीएल के उद्घाटन मुकाबले में इन 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं मुंबई इंडियंस की टीम

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन का समय आ गया है. आईपीएल 2021 का आगाज एक दिन बाद यानी कल से हो रहा है. इस सीजन के पहले मुकाबले में पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

मुंबई इंडियंस (Photo Credits: Facebook)

मुंबई, 8 मार्च: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आगामी सीजन का समय आ गया है. आईपीएल 2021 का आगाज एक दिन बाद यानी कल से हो रहा है. इस सीजन के पहले मुकाबले में पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में शाम सात बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी 7.30 बजे से किया जाएगा.

बात करें आईपीएल 2021 (IPL 2021) के उद्घाटन मुकाबले में पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस की टीम किन चार विदेशी खिलाडियों के साथ मैदान में उतर सकती है तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

यह भी पढ़ें- IPL 2021: ये 3 महंगे खिलाड़ी इस साल हो सकते हैं फ्लॉप, देखें क्या कहते हैं आंकड़े

किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard):

कैरेबियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड का प्लेइंग एलेवेन में चुना जाना कन्फर्म नजर आ रहा है. उन्होंने देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 164 मैच खेलते हुए 147 पारियों में 29.9 की एवरेज से 3023 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम 15 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है. पोलार्ड ने आईपीएल के 92 पारियों में 60 विकेट चटकाए हैं. इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 44 रन खर्च कर चार विकेट है.

ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult):

आईपीएल 2020 (IPL 2020) में मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले किवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का भी उद्घाटन मुकाबले में खेलना कन्फर्म नजर आ रहा है. बोल्ट ने आईपीएल में अबतक 48 मैच खेलते हुए 48 पारियों में 25.0 की एवरेज से 63 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 18 रन खर्च कर चार विकेट है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: टी20 में इस रिकॉर्ड के करीब विराट कोहली, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे

क्रिस लिन (Chris Lynn):

अफ्रीकी स्टार विकेटकीपर खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) मौजूदा समय में पाकिस्तान के साथ जारी घरेलू वनडे और T20I सीरीज में व्यस्त हैं. ऐसे में डी कॉक की जगह आईपीएल के शुरूआती मुकाबलों में मुंबई के लिए पारी की शुरुआत क्रिस लिन कर सकते हैं. लिन ने आईपीएल में अबतक 41 मैच खेलते हुए 41 पारियों में 33.7 की एवरेज से 1280 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम 10 अर्धशतक दर्ज है.

नाथन कूल्टर-नाइल (Nathan Coulter-Nile):

मुंबई की टीम में चौथे विदेशी खिलाड़ी के रूप में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर-नाइल को टीम में जगह मिल सकती है. नाइल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: सैमसन-संगकारा की जोड़ी क्या लगा पाएगी राजस्थान रॉयल्स की नैया पार?

बता दें कि उन्होंने आईपीएल में 33 मैच खेलते हुए 32 पारियों में 22.6 की एवरेज से 41 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 20 रन खर्च कर चार विकेट है.

Share Now

\