IPL 2021 से पहले बाउंड्री लाइन के पास क्षेत्ररक्षण का प्रैक्टिस करते नजर आए Ishan Kishan, देखें तस्वीरें
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के शुरू होने में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. आगामी सीजन के लिए सभी टीमें जीतोड़ मेहनत कर रही हैं. इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस की टीम ने युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ईशान किशन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में वह सीमा रेखा के पास क्षेत्ररक्षण का प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं.
मुंबई, 26 मार्च: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन के शुरू होने में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. आगामी सीजन के लिए सभी टीमें जीतोड़ मेहनत कर रही हैं. इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में वह सीमा रेखा के पास क्षेत्ररक्षण का प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं.
मुंबई इंडियंस ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'स्टंप्स के पीछे, बाउंड्री लाइन के पास ... ईशान सभी कैच पकड़ सकते हैं.' बता दें आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला नौ अप्रैल 2021 को शाम 7.30 बजे चेन्नई में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेल जाएगा.
यह भी पढ़ें- IPL 2021 से पहले नए लुक में नजर आए Ajinkya Rahane, दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर की तस्वीर
मुंबई इंडियंस ने पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाया था. टीम के लिए बीते सीजन ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 400 से अधिक रन बनाए थे.