मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण का आगाज कल से होने वाला है. आईपीएल के दूसरे चरण के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम आमने सामने होगी. इससे पहले इस सीजन के 29 मुकाबले भारत (India) में खेले गए, लेकिन बीच टूर्नामेंट में कुछ टीमों के खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए जानें के बाद इसे अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया था. IPL 2021: आईपीएल में पहली बार नजर आएंगे ये दिग्गज खिलाड़ी, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के-चौके देखने को मिलता हैं. आईपीएल में ज्यादातर बल्लेबाज लंबे-लंबे शॉट खेलते नजर आते हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा आनंद बल्लेबाजी देखने में मिलता हैं. बल्लेबाज जब लंबे लंबे चौके छक्के लगाते हैं तब गेंदबाजों के पसीनें छूट जाते हैं. टी20 में में चौके-छक्कों की बारिश होती हैं. आईपीएल के पहले चरण में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों का दबदबा था. करीब साढ़े चार महीने बाद जब बाकी मैच शुरू होंगे तो काफी कुछ बदला नजर आएगा.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर-
शुभमन गिल
केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया हैं. आईपीएल 2021 के पहले चरण में शुभमन गिल के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं. इस दौरान शुभमन गिल सात मैचों में सिर्फ 132 रन ही बना सके थे. ऐसे में आईपीएल के दूसरे चरण में शुभमन गिल अपने बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं.
हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए 87 आईपीएल मैचों खेले है. इस दौरान उन्होंने 1,401 रन बनाने के अलावा 42 विकेट भी चटकाए हैं. कई मौकों पर पांड्या ने मुंबई इंडियंस को हार के जबड़े से निकाल जीत दिलाई है. आईपीएल 2021 के पहले चरण में हार्दिक पांड्या पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. हार्दिक पांड्या ने सात मैचों में केवल 52 रन बना पाए. मुंबई इंडियंस को हार्दिक पांड्या से काफी उम्मीदें हैं.
युजवेंद्र चहल
आरसीबी के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल आईपीएल के पहले चरण में अपना जलवा नहीं बिखेर पाए हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में चहल आरसीबी के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. आईपीएल 2021 के पहले मैच में चहल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने स्पेल में 41 रन लुटा दिए थे. चहल ने आईपीएल के पहले चरण में सात मैचों में केवल चार विकेट ही झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 190 रन दिए हैं.