IPL 2021: आईपीएल के पिछले सीजन में इन बल्लेबाजों ने मचाया था सबसे ज्यादा कोहराम, यहां देखें पूरी लिस्ट
पंजाब और हैदराबाद (Photo credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई (UAE) में शुरू होने वाला है. आईपीएल का पिछला सीजन भी यूएई में ही खेला गया था. आईपीएल 2020 के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सभी टीमों को पीछे छोड़ते हुए लगातार दूसरी और आईपीएल इतिहास की अपनी पांचवी ट्रॉफी अपने नाम की थी. आगामी मुकाबलों के लिए लगभग सभी टीमों के कुछ खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirate) पहुंच चूके हैं.  IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण में दिल्‍ली की कमान संभालेंगे ऋषभ पंत, इस वजह से नहीं मिली श्रेयस अय्यर को कप्तानी

आईपीएल के दूसरे चरण का पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के दूसरे चरण में फाइनल सहित कुल 31 मैच खेले जाएंगे. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे.

आईपीएल के पिछले सीजन में कई ऐसे बल्लेबाज है, जिन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी. इस बार फिर प्रशंसकों को यूएई में चौके-छक्के देखने को मिलेंगे. दूसरे चरण के लिए टीमें पहुंच यूएई पहुंच चुकी हैं और कुछ टीम ने तो अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है.

इन बल्लेबाजों में पिछले सीजन में मचाया था कोहराम

केएल राहुल

आईपीएल के पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया था. पिछले सीजन केएल राहुल ने सर्वाधिक रन बनाए थे. राहुल ने 14 मैचों में 55.83 की औसत से एक शतक और पांच अर्धशतक लगाते हुए 670 रन ठोकेथे और ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया था.

डेविड वॉर्नर

सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर ने आईपीएल के पिछले सीजन में कोहराम मचाया था. पिछले सीजन में वॉर्नर अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 16 मैचों में 548 रन बनाए थे.

शिखर धवन

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आईपीएल के पिछले सीजन में उम्दा प्रदर्शन किया था. इस साल भी आईपीएल 2021 में भी पहले 8 मैचों में वह अपनी टीम के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. पिछले सीजन में धवन ने लगातार दो मैचों में शतक लगाए थे और अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. पिछले सीजन में धवन ने 17 मैचों में कुल 618 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और चार अर्धशतकीय पारी शामिल हैं.

दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा. मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.