IPL 2021 महेंद्र सिंह धोनी का होगा आखिरी आईपीएल टूर्नामेंट? CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने दिया बड़ा बयान

चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए तैयार हैं. धोनी आगामी सीजन के लिए जीतोड़ मेहनत भी कर रहे हैं. आईपीएल 2021 के शुरू होने से पहले उनके चाहने वालों के जेहन में सवाल है कि क्या धोनी के आईपीएल करियर का यह आखिरी टूर्नामेंट है?

महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: IANS)

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन के लिए तैयार हैं. धोनी आगामी सीजन के लिए जीतोड़ मेहनत भी कर रहे हैं. आईपीएल 2021 के शुरू होने से पहले उनके चाहने वालों के जेहन में सवाल है कि क्या धोनी के आईपीएल करियर का यह आखिरी टूर्नामेंट है? क्रिकेट फैंस के इन्हीं सवालों का जवाब चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन (Kasi Viswanathan) ने दिया है.

काशी विश्वनाथन ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि, 'मुझे नहीं लगता कि यह उनका आखिरी आईपीएल है. यह मेरा निजी विचार है. हम धोनी के आगे किसी और की तरफ नहीं देख रहे हैं.' इसके अलावा उनसे जब पूछा गया कि क्या धोनी ने खिलाड़ियों को IPL 2021 के लिए कुछ खास निर्देश दिए हैं तो उन्होंने कहा, 'नहीं, बीते सीजन हमारे कुछ अहम खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं थे. इसके अलावा दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए थे. ये चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं. टीम अब अच्छी स्थिति में है.'

यह भी पढ़ें- IPL 2021: CSK के कप्तान एमएस धोनी के पास आईपीएल 2021 में इन रिकार्ड्स को हासिल करने का बेहतरीन मौका

उन्होंने आगे कहा, 'खिलाड़ी पिछले 15-20 दिन से ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रहे हैं. हम अपने प्रोसेस पर भरोसा करते हैं जो अब तक काफी अच्छा रहा है. धोनी ने खिलाड़ियों से साफ कहा है कि आपको प्रोसेस अच्छे से करना है और जब ये सही होगा तो परिणाम भी नजर आएगा.'

बात करें धोनी के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 204 मैच खेलते हुए 182 पारियों में 41.0 की एवरेज से 4632 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम 23 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने विकेट के पीछे 113 कैच, 21 रन आउट और 39 स्टंपिंग किए हैं. बता दें कि धोनी की अगुवाई में चेन्नई की टीम ने अबतक तीन बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाया है.

Share Now

\