नई दिल्ली, 29 जनवरी: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को इस साल उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रिलीज कर दिया है. हरभजन के बढ़ते उम्र को देखते हुए कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि हरभजन इस साल आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं, लेकिन उनके आईपीएल प्रदर्शन को देखें तो ये तीन टीमें उनपर बड़ा दाव लगा सकती हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं-
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad):
इस लिस्ट में पहला नाम सनराइजर्स हैदराबाद का आता है. मौजूदा समय में टीम के पास राशिद खान के अलावा और कोई अनुभवी स्पिनर नहीं है. ऐसे में अगर हरभजन सिंह को हैदराबाद की टीम में जगह मिलता है तो वह टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: RCB से बाहर होते ही चमके Shivam Dube, लगाए 10 छक्के, पढ़ें पूरी खबर
किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab):
पंजाब की टीम ने आईपीएल 2021 से पहले मुजीब उर रहमान और कृष्णप्पा गौतम को रिलीज कर दिया है. टीम के पास मौजूदा समय में अनुभवी स्पिनरों की कमी है. ऐसे में टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले क्रिकेट के मैदान में कभी अपने साथी रहे हरभजन सिंह को टीम के साथ जोड़ सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals):
राजस्थान रॉयल्स की टीम में मौजूदा समय में ऑफ स्पिन गेंदबाज की कमी है जिसे हरभजन सिंह पूरा कर सकते हैं. ऐसे में राजस्थान की टीम हरभजन के उम्दा आईपीएल करियर को देखते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती है.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: विश्व के इन 3 महान खिलाड़ियों को आईपीएल 2021 में मिस करेंगे क्रिकेट फैंस
बता दें कि हरभजन सिंह ने देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आईपीएल में अबतक 160 मैच खेलते हुए 157 पारियों में 26.4 की एवरेज से 150 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक बार पांच और एक बार चार विकेट लेने का कारनामा है. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 18 रन खर्च कर पांच विकेट है.