IPL 2021, Final CSK vs KKR: सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगी हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड

ये नौवां मौका होगा जब सीएसके आईपीएल का फाइनल खेलेगी और ये धोनी का 10वां आईपीएल फाइनल है. सीएसके के पास अनुभव की कोई भी कमी नहीं है. दूसरी तरफ, केकेआर दो बार फाइनल में पहुंचीं हैं और दोनों बार उसने खिताब पर कब्जा जमाया है. दोनों टीमें शाम साढ़े बजे से दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टकराएंगी.

IPL 2021, Final CSK vs KKR: सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगी हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड
सीएसके बनाम केकेआर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल में 2021 (IPL 2021) के फाइनल मुकाबले में केकेआर (KKR) का सामना तीन बार की चैम्पियन सीएसके (CSK) से होगा. ये मुकाबला आज शाम साढ़े साथ बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमों में मैच विनर खिलाड़ी हैं. जो कभी भी मैच को पलट सकते हैं. यूएई (UAE) की पिचों पर स्पिनर हावी रहेहै, वहां की धीमी और सपाट पिचों पर बल्लेबाजों को स्पिनरों के खिलाफ रन बनाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है. IPL 2021, Final CSK vs KKR: सीएसके और केकेआर के बीच आज होगा फाइनल मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

ये नौवां मौका होगा जब सीएसके आईपीएल का फाइनल खेलेगी और ये धोनी का 10वां आईपीएल फाइनल है. सीएसके के पास अनुभव की कोई भी कमी नहीं है. दूसरी तरफ, केकेआर दो बार फाइनल में पहुंचीं हैं और दोनों बार उसने खिताब पर कब्जा जमाया है. दोनों टीमें शाम साढ़े बजे से दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टकराएंगी.

रिकॉर्ड पर एक नजर- 

टी20 क्रिकेट में ड्वेन ब्रावो को 550 विकेट पुरे करने के लिए 1 विकेट की जरूरत हैं. अगर आज के मैच में ब्रावो ने 1 विकेट ले लिया तो ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे.

टी20 क्रिकेट में मोईन अली को 200 छक्के पूरे करने के लिए आठ छक्कों की जरूरत है.

इयोन मोर्गन को आईपीएल में केकेआर के लिए 1000 रन पूरे करने वाले 13वें खिलाड़ी बनने के लिए 9 रन की जरूरत है.

दिनेश कार्तिक को आईपीएल में 150 आउट करने वाले दूसरे विकेटकीपर बनने के लिए 3 डिसमिसल की जरूरत है. एमएस धोनी (156) वर्तमान में रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

आंद्रे रसेल आईपीएल में 150 छक्के पूरे करने से 7 छक्के दूर हैं.

दिनेश कार्तिक आईपीएल में 400 चौके पुरे करने के लिए एक चौके की जरूरत हैं. अगर उन्होंने आज एक चौका जड़ दिया तो ऐसा करने वाले 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे.

सुनील नरेन केकेआर के लिए 1000 आईपीएल रन पूरे कर सकते हैं. वह मील के पत्थर से 48 रन दूर हैं. नरेन आईपीएल में केकेआर के लिए 1000 से अधिक रन बनाने और 100 से अधिक विकेट लेने वाले पहले ऑलराउंडर बन जाएंगे.

टी20 क्रिकेट में रॉबिन उथप्पा को 7000 रन तक पहुंचने से 55 रन कम हैं. वह सुरेश रैना, शिखर धवन, विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें भारतीय बन सकते हैं.

ब्रावो को अमित मिश्रा से आगे निकलने और आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए 1 और विकेट की जरूरत है. ब्रावो के नाम 166 और मिश्रा के 166 विकेट हैं. इस लिस्ट में लसिथ मलिंगा (170) सबसे ऊपर हैं.

दुबई क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती हैं. तेज गेंदबाजों को भी पिच से अच्छी मदद मिल सकती है जबकि मिडिल ओवरों में स्पिनर घातक साबित हो सकते हैं.आईपीएल के दूसरे चरण में  अभी तक 12 मुकाबले खेला गए हैं, जिसमें 9 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता हैं. वहीं, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ तीन मैच ही जीते हैं.


संबंधित खबरें

Bigg Boss 18 में श्रेयस अय्यर के साथ नजर आएंगे युजवेंद्र चहल? जानें कब आएगा ये एपिसोड, रिपोर्ट में खुलासा

ICC Champions Trophy 2025: इन टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी में मचाया तांडव, दर्ज किए हैं सबसे ज्यादा जीत; यहां देखें पूरी लिस्ट

जसप्रीत बुमराह को नहीं बनान चाहिए कप्तान! मोहम्मद कैफ ने BCCI को क्यों दी ये सलाह?

जसप्रीत बुमराह के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क, तीनों फॉर्मेट का बेस्ट गेंदबाज बताया

\