IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण में हिस्सा लेने के लिए UAE पहुंची सीएसके की टीम, मुंबई इंडियंस के साथ होगा पहला मुकाबला
बता दें कि मई में कोरोना की वजह से आईपीएल को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था. टूर्नामेंट के 60 में से 29 मुकाबले खेले जा चुके थे. बाकी 31 मैचों यूएई में खेले जाएंगे. आईपीए का 31वां मुकाबला दुबई में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होगा. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम दूसरे चरण के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच गई है. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खिलाड़ियों की फोटो शेयर की है. आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से भिड़ेगी. IPL 2021: चेन्नई पहुंचे सीएसके के कप्तान एमएस धोनी, इस तारीख को UAE के लिए रवाना हो सकती हैं टीम
बता दें कि मई में कोरोना की वजह से आईपीएल को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था. टूर्नामेंट के 60 में से 29 मुकाबले खेले जा चुके थे. बाकी 31 मैचों यूएई में खेले जाएंगे. आईपीए का 31वां मुकाबला दुबई में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के अलावा सुरेश रैना, रुतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा और करण शर्मा जैसे खिलाड़ी यूएई पहुंच गए हैं. मुंबई इंडियंस भी यूएई पहुंच गई है. चेन्नई की टीम का 19 सितंबर को दुबई में मुंबई इंडियंस से मुकाबला होगा.सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.
सीएसके की टीम पिछले साल आईपीएल के प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी. ऐसे में इस बार कप्तान धोनी ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे. धोनी की निगाहें इस बार ट्रॉफी पर होगी. मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. आरसीबी 7 जीत के बाद तीसरे स्थान पर हैं. मुंबई इंडियंस चौथे और राजस्थान रॉयल्स पांचवें स्थान पर है.