मुंबई: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) का आज 44वां मैच खेला जाएगा. ये मैच शाम 7:30 बजे से शारजाह में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों की भिड़ंत यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा. एमएस धोनी (MS Dhoni) की सीएसके जहां अंक तालिका में सबसे ऊपर है, वहीं हैदराबाद की टीम आखिरी स्थान पर है. ऐसे में धोनी की टीम यह मैच जीतकर रिकॉर्ड 11वीं बार प्लेऑफ में जगह पक्की करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. सीएसके तीन बार आईपीएल चैंपियन भी रह चुकी है. IPL 2021, CSK vs SRH: सीएसके और हैदराबाद के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
बता दें कि इस महामुकाबले में सीएसके की कमान जहां एमएस धोनी के कंधों पर है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की अगुवाई केन विलियमसन कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
बता दें कि हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. आईपीएल का दूसरा चरण अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चला है. प्लेऑफ की तस्वीरें लगभग साफ होने लगी है. वहीं कुछ टीमें ऐसी भी हैं जिनके लिए यह सीजन बहुत निराशाजनक रहा है.
आईपीएल के दूसरे चरण में सीएसके ने लगातार तीन मैच जीतकर नॉकआउट राउंड में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. सीएसके के 10 मैचों के बाद 16 अंक हैं. दूसरी ओर हैदराबाद के लिए ये सीजन अच्छा नहीं रहा. आईपीएल के पहले चरण में डेविड वार्नर को कप्तानी पद से हटाए जाने के बाद से टीम का प्रदर्शन गिरता गया. टीम ने 10 मुकाबलों में से सिर्फ दो मैच जीते हैं.
सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल में अब तक कुल 15 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान सीएसके ने कुल 11 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं हैदराबाद को सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली है. सीएसके का पलड़ा भारी रहा है. आईपीएल के पहले चरण में दोनों के बीच हुए मुकाबले को सीएसके ने सात विकेट से जीता था.
संभावित प्लेइंग इलेवन
सीएसके: रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड.
सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा.