मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में आज सीएसके (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमें ने पहले ही प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है, मगर दोनों टीमें नंबर एक के लिए भिड़ेंगी. फिलहाल दोनों के 18-18 अंक है, मगर रन रेट के कारण एमएस धोनी (MS Dhoni) की सीएसके अंक तालिका में पहले नंबर पर हैं और दिल्ली कैपिटल्स दूसरे स्थान पर है. IPL 2021: विराट कोहली के बाद ये खिलाड़ी बन सकते हैं आरसीबी के अगले कप्तान, यहां देखें पूरी लिस्ट
सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टकराएंगी. सीएसके और दिल्ली का मौजूदा सीजन में यह 13वां मैच है. पिच की बात करें तो दुबई की पिच पर इस बार ज्यादा बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिला है. इस पिच पर पहले फील्डिंग करने का निर्णय सही साबित हो रहा हैं क्योंकि शाम को ओस की भूमिका अहम रहेगी. 170 से 175 रन का स्कोर चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
सीएसके और दिल्ली इस सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगे. इससे पहले जब दोनों की टक्कर हुई थी, तब दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को 7 विकेट से शिकस्त दी थी. सीएसके के लिए स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना की फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है लेकिन बल्लेबाजी में ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसी और रविन्द्र जडेजा अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं.
इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
रविंद्र जड़ेजा
रविंद्र जड़ेजा जैसा फील्डर बड़ी मुश्किल से मिलता हैं. इसका नजारा सबने पिछले मैच में देख ही लिया. जड़ेजा न सिर्फ गेंदबाजी से बल्कि अपनी फुर्तीली फील्डिंग से भी कमाल करते हैं. पिछले मैच में शानदार फील्डिंग की बदौलत सीएसके ने मैच जीता. इस मैच में भी जड़ेजा से काफी उम्मीदें हैं.
ऋतुराज गायकवाड
ऋतुराज गायकवाड गायकवाड़ ने आइपीएल के इस सीजन में 12 मैचों में कुल 508 रन बनाए हैं. जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 101 रन है. उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं. राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और आरसीबी के खिलाफ रितुराज गायकवाड़ काफी अच्छी लय में थे और बेहतरीन पारी खेली थी. आईपीएल के दूसरे चरण में ऋतुराज गायकवाड ने कोहराम मचा दिया हैं.
ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल के दूसरे चरण में अच्छी बल्लेबाजी की हैं. मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत के ऊपर बहुत जिम्मेदारी हैं. ऋषभ पंत से टीम को काफी उम्मीदें हैं. पंत ने आईपीएल में बड़ी पारियां खेली हैं. ऋषभ पंत का रिकॉर्ड सीएसके के खिलाड़ शानदार रहा हैं. ऐसे में सबकी निगाहें ऋषभ पंत पर टिकी होंगी.
हेड टू हेड
सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमें 24 बार मैच खेल चुकी है. सीएसके ने 15 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को 9 मुकाबले में जीत मिली है.
कुल मैच: 24
सीएसके जीता: 15
दिल्ली कैपिटल्स जीता: 9
संभावित प्लेइंग इलेवन-
सीएसके
रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसी, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड, सैम करन, दीपक चाहर.
दिल्ली कैपिटल्स
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान.