मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में आज सीएसके (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. दोनों मौजूदा सीजन में अपना 13वां मुकाबला खेलेंगी. सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स दुबई (Dubai) इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टकराएंगी. सीएसके 12 मैचों में 9 जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं, वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी 12 मैचों में 9 जीत हासिल की है लेकिन खराब नेट रन रेट के कारण दूसरे स्थान पर है. IPL 2021: पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने
दुबई की पिच पर इस बार ज्यादा बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिला है. इस पिच पर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही साबित हो रहा हैं क्योंकि शाम को ओस की भूमिका अहम रहेगी. 170 से 175 रन का स्कोर चुनौतीपूर्ण हो सकता है. लीग के इस सीजन के 50वें मुकाबले में दोनों टीमों का आमना- सामना टॉप पर रहने के लिए होगा.
आईपीएल के दूसरे चरण में दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच हारी है और अगर ये दोनों टीमें अंकतालिका में टॉप टू रहती है, तो उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे. सीएसके और दिल्ली इस सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगे. इससे पहले जब दोनों की टक्कर हुई थी, तब दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को 7 विकेट से शिकस्त दी थी.
रिकॉर्ड पर एक नजर-
टी20 क्रिकेट में ड्वेन ब्रावो को 550 विकेट पुरे करने के लिए 2 विकेट की जरूरत हैं. अगर आज के मैच में ब्रावो ने 2 विकेट ले लिया तो ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे.
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए शिखर धवन को 2000 रन पुरे करने के लिए 59 रनों की जरूरत हैं.
टी20 क्रिकेट में मोईन अली को 200 छक्के पूरे करने के लिए आठ छक्कों की जरूरत है.
शिखर धवन सीएसके के खिलाफ 800 रन पुरे करने के लिए 38 रनों की जरूरत हैं. अगर उन्होंने 38 रन बना लिए तो वो विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे.
टी20 क्रिकेट में रॉबिन उथप्पा को 7000 रन तक पहुंचने से 139 रन कम हैं. वह सुरेश रैना, शिखर धवन, विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें भारतीय बन सकते हैं.
ब्रावो को अमित मिश्रा से आगे निकलने और आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए 5 और विकेट की जरूरत है. ब्रावो के नाम 162 और मिश्रा के 166 विकेट हैं. इस लिस्ट में लसिथ मलिंगा (170) सबसे ऊपर हैं.
सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमें 24 बार मैच खेल चुकी है. सीएसके ने 15 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को 9 मुकाबले में जीत मिली है. इन दोनों टीमों ने इस आईपीएल में अब तक दबदबा बनाए रखा है और ऐसे में यह मैच बेहद रोमांचक होने की संभावना है.