IPL 2021: CSK के बल्लेबाज सुरेश रैना जमकर किया नेट्स सेशन, नेट्स पर लगाए छक्के, देखें वीडियो
सुरेश रैना जमकर किया नेट्स सेशन (File photo)

चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का आगाज 9 अप्रैल से होगा. ऐसे में सारी टीमें अभ्यास सत्र में लगी हुई हैं. चेन्नई सुपर‍ किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाड़ी भी अपने कैंप को ज्वाइन कर लिए है. सीएसके के स्टार बल्लेबाज और टी-20 स्पेशलिस्ट सुरेश रैना (Suresh Raina) भी जमकर प्रैक्टिस कर रहे है और नेट्स पर पसीना बहा रहे हैं. सुरेश रैना का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो गया है. वीडियो में सुरेश रैना नेट्स पर लंबे लंबे छक्के लगा रहे हैं. IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने सुरेश रैना को किया रिटेन, आईपीएल ऑक्शन से पहले CSK ने लिया फैसला

बता दें कि पिछले सीजन में किसी कारण से सुरेश रैना आईपीएल (IPL) शुरू होने के पहले ही दुबई से वापस आ गए थे. आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहली बार प्लेऑफ में क्वालिफाय नहीं कर पायी थी. रैना की गैर मौजूदगी पर ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा था कि टीम को सुरेश रैना की कमी खलेगी और उनकी भरपाई कर पाना मुश्किल होगा जो अंत में सही साबित हुआ.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

सुरेश रैना अब तक आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. सुरेश रैना को Mr. IPL भी कहा जाता है. रैना का आईपीएल में बहुत ही बढ़िया रिकॉर्ड है. सर्वाधिक रन बनाने के मामले में आईपीएल 2020 शुरु होने से पहले तो वह नंबर 1 के स्थान पर थे पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने उन्हें पछाड़ दिया.

सुरेश रैना ने आईपीएल में कुल 193 मैच खेले हैं और 33 की औसत से 5368 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं. यही नही आईपीएल में रैना कुल 194 छक्के लगा चुके हैं और 6 छक्कों के बाद उनके 200 छक्के पूरे हो जाएंगे.

सुरेश रैना ने 15 अगस्त को महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी, लेकिन आईपीएल का हिस्सा बने रहने का वायदा  भी किया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि सुरेश रैना इस सीजन में क्या कमाल करते है. क्या सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को फिर से अपने नाम कर पाएंगे?