IPL 2021 से बाहर होने के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारतीय पिचों को कहा 'कचरा'
आईपीएल (Photo Credits: File Photo)

लंदन, 24 अप्रैल: इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मौजूदा सीजन में पिचों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने शनिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, तो विकेट बेकार नहीं होगा. स्टोक्स चोट के कारण आईपीएल के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं. वह राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे.

स्टोक्स ने ट्वीट कर कहा, " उम्मीद है कि विकेट आईपीएल 2021 के सीजन को बेकार नहीं करेगा, जैसे-जैसे ये टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा. किसी भी विकेट पर न्यूनतन स्कोर 160 से 170 के बीच बनना चाहिए."

यह भी पढ़ें- IPL 2021: इस सीजन Mumbai Indians के ये 3 खिलाड़ी लगातार हो रहे हैं फ्लॉप, दिखाना चाहिए टीम से बाहर का रास्ता

गौरतलब है कि शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में की पिच काफी धीमी थी और मुंबई इंडियंस की टीम इस पिच पर छह विकेट पर 131 रन ही बना सकी, जिसे पंजाब किंग्स ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.