IPL 2021 Auction: ये 3 टीमें कर सकती हैं Arjun Tendulkar पर करोड़ों की बारिश
अर्जुन तेंदुलकर (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 8 फरवरी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन के नीलामी के लिए महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. आईपीएल 2021 के लिए देश विदेश के 1097 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर्ड करवाया है. इस लिस्ट में क्रिकेट के भगवान कहे जानें वाले पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का भी नाम आता है. अर्जुन ने आईपीएल के लिए पहली बार रजिस्ट्रेशन करवाया है. ऐसे में सभी की नजरें उनपर टिकी हुई हैं कि वह आईपीएल में किस टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में बात करें आईपीएल 2021 के लिए कौन सी तीन टीमें उन्हें खरीद सकती हैं और उनपर पैसों की बारिश कर सकती हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians):

इस लिस्ट में पहला नाम मुंबई इंडियंस का आता है. सचिन तेंदुलकर भी इस टीम के लिए शिरकत कर चुके हैं. ऐसे में मुंबई की टीम अर्जुन को भी अपने खेमे में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: आईपीएल में 13 बार अनसोल्ड रह चूका है यह अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज, इस बार नहीं कराया रजिस्ट्रेशन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore):

इस लिस्ट में दूसरा नाम कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी का आता है. आरसीबी अबतक एक बार भी आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा नहीं जमा सकी है. टीम को होनहार खिलाड़ियों की जरूरत है. ऐसे में आरसीबी अर्जुन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कड़ी मशक्कत कर सकती है.

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings):

इस लिस्ट में तीसरा एवं आखिरी बड़ा नाम चेन्नई सुपर किंग्स का आता है. धोनी की अगुवाई में कई युवा क्रिकेटर उभरकर सामने आए हैं. ऐसे में चेन्नई की टीम अगर अर्जुन को टीम में मौका देती है तो अर्जुन का टैलेंट और धोनी का दिमाग टीम को बड़ा फायदा पहुंचा सकता है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: इन 3 खिलाड़ियों की बेस प्राइज बहुत हाई, शायद ही कोई टीम लगाए इनपर बोली

बात करें अर्जुन तेंदुलकर के अबतक के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने महज दो T20 मैच खेलते हुए दो पारियों में दो विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा बल्लेबाजी में उन्होंने दो मैच की दो पारियों में कुल तीन रन बनाए हैं. अर्जुन बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं.