IPL: आईपीएल खेलना चाहते थे Joe Root, इस वजह से नहीं कराते रजिस्ट्रेशन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट का बल्ला साल 2021 में जमकर चल रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि वह आगामी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड कप को देखते हुए इस बार इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन उन्होंने एक बार फिर सबको चौकाते हुए आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड नहीं करवाया है.

जो रूट (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली, 8 फरवरी: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) का बल्ला साल 2021 में जमकर चल रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि वह आगामी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड कप को देखते हुए इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन में हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन उन्होंने एक बार फिर सबको चौकाते हुए आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड नहीं करवाया है.

बता दें कि ऐसा नहीं है कि जो रूट आईपीएल नहीं खेलना चाहते थे. उन्होंने आईपीएल के लिए कई सीजन में रजिस्ट्रेशन करवाया है, लेकिन उन्हें किसी टीम द्वारा अपनी टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया. लगातार अनसोल्ड होने के बाद आखिरकार उन्होंने आईपीएल में अपना नाम रजिस्टर्ड करवाना छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: आईपीएल में 13 बार अनसोल्ड रह चूका है यह अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज, इस बार नहीं कराया रजिस्ट्रेशन

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 218 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. रूट के इस उम्दा खेल के बाद उनकी चारो तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है. इसी कड़ी में आईपीएल की पूर्व फ्रैंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के मालिक व आरपीजी (RPG) के मौजूदा चेयरमैन हर्ष गोयनका ने भी ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दी. उन्होंने लिखा, '100वें टेस्ट में शतक, लगातार तीसरा शतक, शानदार पारी!'

हर्ष गोयनका ने आगे लिखा, 'जब वह मुझसे मिले थे तो वह मुझसे पूछ रहे थे कि कोई भी टीम मुझे आईपीएल के लिए क्यों नहीं चुन रही है. आईपीएल में आने के लिए मुझे और क्या करने की जरूरत है!'

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: इन दिग्गज 3 खिलाड़ियों ने आईपीएल ऑक्शन में नहीं भेजा अपना नाम

बात करें जो रूट के T20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 32 मैच खेलते हुए 30 पारियों में 35.7 की एवरेज से 893 रन बनाए हैं. T20 क्रिकेट में उनके नाम पांच अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 8249 और वनडे प्रारूप में 5962 रन बनाए हैं.

Share Now

\