IPL 2021 Auction: RCB ने खोला बड़ा राज, वीडियो में बताया- कैसे उसने मैक्सवेल को खरीदने की प्लानिंग की
ग्लेन मैक्सवेल (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 23 फरवरी : आईपीएल 2020 (IPL 2020) में विफल रहने के बावजूद आस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) 2021 सीजन के लिए हुई नीलामी में 14.25 करोड़ रुपये में बिके हैं. पंजाब किंग्स के पूर्व बल्लेबाज मैक्सवेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Rcb) ने इस रकम में खरीदा. मैक्सवेल का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. आरसीबी ने सोमवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने बताया है कि किस तरह से उसने अपने क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन (Mike hewson) की अगुवाई में मैक्सवेल को खरीदने के लिए बोली लगाने की योजना बनाई. हेसन ने वीडियो में कहा, " हमने उन्हें इसलिए पसंद किया क्योंकि 10 से 15 ओवरों के बीच में वे काफी खतरनाक होते हैं.

2014 के बाद से मध्य ओवरों में उन्होंने 161.5 की स्ट्राइक रेट रन बनाए हैं, जोकि हमारे लिए अच्छा रहेगा." उन्होंने आगे कहा, " और वह एक गेंदबाजी विकल्प भी हो सकते हैं. टॉप-6 में हमें कुछ ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत थी, जो 3-4 गेंदबाजी कर सके. लेकिन मैक्सवेल दो ओवर कर सकते हैं. ये संख्या असाधारण है." मैक्सवेल पर सबसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन करोड़ रुपये की बोली लगाई. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने भी फिर मैक्सवेल पर बोली लगानी शुरू कर दी और इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने छह करोड़ रुपये के साथ बोली शुरू की और फिर राजस्थान रॉयल्स भी बोली में कूद पड़े. यह भी पढ़ें : IPL 2021 Auction: इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीद उनकी टीम ने कर दी बड़ी गलती

चेन्नई 11.50 करोड़ रुपये तक मैक्सवेल की बोली लगा चुका था. लेकिन फिर आरसबी और ज्यादा आगे बढ़े और फिर सीएसके 13.5 करोड़ तक मैक्सवेल को खरीदने के लिए तैयार हो गया था. लेकिन फिर आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर मैक्स्वेल को अपने साथ जोड़ लिया. मैक्सवेल को नए सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया था.